
नई दिल्ली.रेलवे के एक टिकट चेकर ने 22 हजार से ज्यादा बेटिकट यात्रियों से डेढ़ करोड़ रुपए फाइन वसूलकर रिकॉर्ड बनाया है। रेलवे के अफसरों के मुताबिक, ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर एसबी गलांडे व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाले कर्मचारी बन गए हैं। यह कलेक्शन 2019 का है। वे सेंट्रल रेलवे (सीआर) फ्लाइंग स्क्वॉड में पदस्थ हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, एसबी गलांडे ने 22,680 यात्रियों से 1.51 करोड़ रु. वसूले। एमएम शिंदे ने 16035 यात्रियों से 1.07 करोड़ रुपए और डी कुमार ने 15264 यात्रियों से 1.02 करोड़ रुपए का जुर्माना लिया। गलांडे ने बताया कि वह औसतन दिन के 12-13 घंटे ट्रेनों में बिताते हैं। सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शिवाजी सुतार ने बताया कि सेंट्रल रेलवे ने 2019 में 37.64 लाख बेटिकट और अनियमित ट्रेवल एजेंट से 192.51 करोड़ रु. वसूले। इससे पहले 2018 में 34.09 से 168.30 करोड़ रुपए का जुर्माना लिया था।
टिकट चैक करना मुश्किल भरा काम
भारत में टिकट चेकर्स को काफी कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। कई बार गुस्साए यात्रियों से झगड़ा या मारपीट तक हो जाती है। अप्रैल से लेकर दिसंबर 2019 तक मध्य रेलवे के उपनगरीय सेक्शन में टिकट चेकर्स के साथ हाथापाई के 6 मामले दर्ज किए गए। 2017 में आरजी कदम नाम के टीसी को बेटिकट यात्रियों ने रबाले स्टेशन पर सीढ़ियों से धक्का दे दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Q1ou6