हरियाणा दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर द्रोणाचार्य स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
डीएसओ बलबीर सिंह ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता के 67 किलोग्राम भार पुरूष वर्ग में विश्वास सहारण प्रथम, 77 किलोग्राम भार वर्ग में कृष्ण कुमार प्रथम, 57 किलोग्राम भार वर्ग में अभय प्रथम व विनित द्वितीय, 65 किलोग्राम भार वर्ग में रितेश प्रथम, कर्ण द्वितीय, 70 किलोग्राम भार वर्ग में लाल बाबू प्रथम, अमित द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह हैंड बाल प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य स्टेडियम की टीम प्रथम, भिवानी खेडा की टीम द्वितीय, होपस्टार कोलापुर की टीम तृतीय स्थान पर रही, कबड्डी प्रतियोगिता में बाबैन की टीम प्रथम, मथाना की टीम द्वितीय व द्रोणाचार्य की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कुश्ती प्रतियोगिता 50 किलोग्राम महिला वर्ग में सोनिया प्रथम, अंकिता द्वितीय, 53 किलोग्राम भार वर्ग में अन्नया प्रथम, सपना द्वितीय, बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में अंकुश प्रथम, रोहताश द्वितीय, 52 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में हरदीप प्रथम, अंकित द्वितीय, 64 से 69 किलोग्राम भार वर्ग में अक्षय प्रथम, अंकुश द्वितीय, बाक्सिंग महिला वर्ग प्रतियोगिता में 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में समृद्धि प्रथम, संजना द्वितीय स्थान पर रही।
कुश्ती फ्री स्टाइल में नितिन प्रथम, एथलेटिक्स पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड में प्रदीप प्रथम, अतुल द्वितीय, गगनजीत तृतीय, महिला वर्ग में एवलीन कौर प्रथम, अलिपा द्वितीय, हिमांशी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह पुरूष वर्ग 200 मीटर की दौड में अजय कुमार प्रथम, गगनजीत द्वितीय, अरमदीप तृतीय, महिला वर्ग में हिमांशी प्रथम, आयुषी द्वितीय, मुस्कान तृतीय स्थान पर रही, 400 मीटर पुरुष वर्ग में अमन प्रथम, मोहन श्याम द्वितीय, अंकुश तृतीय, महिला वर्ग में यशप्रीत प्रथम, सुजैनप्रीत कौर द्वितीय तथा साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 800 मीटर पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में गौरव डांगी प्रथम, अखिलेश द्वितीय तथा गोल्डी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग प्रतियोगिता में अंजली प्रथम, सुजैनप्रीत द्वितीय तथा गंगा तृतीय स्थान पर रही, 1500 मीटर पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में अखिलेश प्रथम, साहिल द्वितीय, हरमन सिंह तृतीय स्थान पर रहे, महिला वर्ग में अंजली प्रथम, पूजा द्वितीय तथा गंगा तृतीय स्थान पर रही, 5000 मीटर पुरुष में गोल्डी प्रथम, हरमन सिंह द्वितीय, नीरज तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में पूजा प्रथम, भानू द्वितीय तथा हरप्रीत तृतीय स्थान पर रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34NOAs0