
भास्कर न्यूज | फिरोजपुर झिरका
जिले के डीसी पंकज ने सक्षम परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्री सक्षम टैस्ट की बारीकी से समीक्षा की तथा खंड शिक्षा अधिकारियों से खंड वाइज सक्षम के लिए उठाए जा रहे कदमों की प्रगति के बारे में पूछा। उन्हें डीईओ ने बताया कि कक्षा तीसरी व चौथी में गणित में बच्चे कमजोर हैं, उनको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए चार सदस्यीय टीम काम कर रही है।
डीसी ने कहा कि सक्षम कार्य के लिए जहां भी अध्यापकों की कमी है, उसे शीघ्र दूर किया जाए। सक्षम कार्य के लिए जो भी मदद चाहिए वह मदद उस अधिकारी को मिलेगी। सक्षम के साथ-साथ विद्यार्थियों की बोर्ड की परीक्षाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो स्टार टीचर अच्छा कार्य कर रहें है उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्यार्थी अपनी कक्षा से छोटी कक्षा में पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, उन विद्यार्थियों को अवश्य प्रोत्साहित किया ताकि दूसरे बच्चों को भी इससे प्रेरणा मिल सकें।
कमजोर बच्चों की कमी को दूर करने को उठाए कदम
डीसी ने खंड शिक्षा अधिकारी नूंह से समीक्षा करते हुए पूछा कि उनके खंड में कौन सी कक्षा में किस विषय में बच्चे कमजोर हैं और उनकी कमी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कक्षा तीसरी व चौथी में गणित में बच्चे कमजोर हैं, जिसके लिए चार सदस्यों की टीम गठित की गई है, जो प्रतिदिन स्कूलों में पहुंचकर अपना कार्य कर रही है। डीसी ने इसी क्रम में तावडू़, नगीना, फिरोजपुर-झिरका व पुन्हाना के खंड शिक्षा अधिकारियों से समीक्षा कर कमजोर विषय में बच्चों की कमजोरी दूर करने के लिए उठाए जा कदमों की जानकारी ली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/310NDsN