एआईटी चौक पर तीन कार टकराईं: बुधवार दोपहर गोल्फ कोर्स रोड स्थित एआईटी चौक पर तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से जा टकराई। तभी पीछे से आ रही दोनों गाड़ियों ने टक्कर मार दी।डिवाइडर से टकराने वाली कार में सवार युवक को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सेक्टर-53 थाना के हवलदार भीष्म ने बताया कि तीनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है और जांच चल रही है। घायल के बयान के बाद ही मामला दर्ज होगा। हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक जाम लग गया था।
इफको चौक पर एक्सीडेंट के बाद लगा ट्रैफिक जाम: दोपहर एक बजे बुधवार को एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जाते समय एक कार ने पीछे से दूसरी कार में टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में किसी को चोटें तो नहीं आई। लेकिन एक्सप्रेस-वे पर वाहन को खड़ा करने के कारण जाम लगना शुरू हो गया। जाम की जानकारी पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची।
सोहना रोड पर कार ने बाइक को मारी टक्कर बुधवार शाम को सोहन रोड पर दो कार और एक बाइक भिड़ गई। सोहना रोड पर सुभाष चौक की तरफ जाते समय शाम को छह बजे दो कारें और एक बाइक भिड़ गए।
पुलिस ने वाहनों को साइड में करवाया। रास्ते को क्लियर करवाया गया
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RiYDOV