
रोहतक-दिल्ली रोड, झज्जर रोड समेत शहर के कई प्रमुख मार्गों पर लगी लाइटें 6 माह से नहीं जलती है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस मामले में जहां स्थानीय लोग कई बार मांग कर चुके हैं वहीं कुछ समय पहले दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर लाइटों को चालू करवाने की मांग की थी। सीएम विंडो पर दी शिकायत में अधिवक्ता नवीन सिंगल ने कहा था कि पिछले कई माह से शहर की प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हैं या फिर जलती नहीं हैं। रोहतक-दिल्ली रोड शहर का प्रमुख मार्ग है, रोजाना यहां से हजारों वाहन गुजरते हैं। नगर परिषद ने मार्ग के दोनों तरफ लाइटें लगवाई थी, लेकिन ये अभी तक चालू नहीं हो पाई है। वहीं जन कल्याण मंच के सचिव किशोरी लाल गुप्ता ने कहा कि शहर की सभी सड़कों का बुरा है। झज्जर रोड का भी यही हाल है। झज्जर मोड़ से बाईपास चौक तक खंभों पर लाइट तो है, लेकिन करीब डेढ़ साल से चालू नहीं हो पाई।
20 खंबे टूटे हुए : 20 से अधिक खंबे टूटकर गिरे चुके हैं। पॉश कॉलोनी सेक्टर-छह व दो का हाल भी बेहाल है। देवीलाल पार्क की पहली पुलिया से प्रेम नगर तक कई लाइटें खराब हैं। प्रेम नगर से राजेश्वरी मंदिर व पटेल नगर जाने वाले मार्ग पर भी काफी लाइट खराब है। प्रेम नगर से झज्जर रोड की ओर जाएं तो कुछ खंभों पर दोनों तरफ केवल एक तरफ लाइट जलती है, बाकी सभी लाइटें खराब हैं। शाम को खाना खाने के बाद लोग टहलने के लिए घरों से बाहर निकलते हैं, लेकिन अंधेरा होने के कारण यहां वारदात होने की आशंका रहती है। गुप्ता ने कहा कि इन सभी स्थानों व मार्गों पर लगी लाइटों की जिम्मेदारी नगर परिषद की है। इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। नगर परिषद को लाइटें ठीक करने के आदेश दिए जाएं ताकि लाइटों पर जो करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं उनका लोगों को लाभ मिल सके।
दिल्ली रोड पर पसरा अंधेरा।
जल्द ही लाइटें हाेंगी ठीक


लाइटों को ठीक करने के लिए टेंडर की योजना है। जल्द ही सभी लाइटों को ठीक करने को कहा गया है जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो। मुकेश, सचिव नगर परिषद बहादुहरगढ़
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UafLYU