जमीनी विवाद को लेकर शाहपुर गांव में दो गुटों के बीच लाठी, डंडों व तेज धारदार हथियार से झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक गुट को दूसरे गुट के मुकाबले गंभीर चोटें लगी हैं। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल माडीखेड़ा में चल रहा है। झिरका पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाहपुर गांव के जेकम ने झिरका पुलिस को गुरुवार को दी शिकायत में बताया कि उनका व ईसब गुट का पिछले लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको वह स्थानीय व सेशन कोर्ट से जीत चुके हैं तथा वर्तमान में जमीन का विवाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इसी जमीनी विवाद को लेकर रविवार को ईसब गुट के दो लड़कों ने उसके लड़के फैसल के साथ जबरन मारपीट की थी। जब वह अपने लड़के के साथ कि गई मारपीट का उल्हाना देकर ईसब गुट के यहां से वापस अपने घर आ गए थे। इसके बाद प्लानिंग कर फारूक, समी खां, ईसब, शमसेर, अलीशेर, आमिर, असलम, इख़लास, इदरीश आदि ने लाठी, डंडों व धारदार हथियार लेकर उसके बड़े भाई महबूब के घर पर हमला कर दिया। ईसब गुट ने महबूब के घर मे अंदर घुसकर उसकी चाची बस्सी व फरमिना के साथ मारपीट की। मारपीट में महबूब व अजरुद्दीन,फैसल को गम्भीर चोटें आई। जेकम ने बताया कि जब वह शोर सुन कर अपने भाई महबूब को बचाने पहुंचा तो ईसब गुट ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसमें वह भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ईसब गुट के भी दो लड़कों को मामूली चोट लगी हैं। जेकम गुट के तीन लोगों को सिविल अस्पताल में माडीखेड़ा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए शहीद हसन खा मेवाती मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने के जांच अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से ही शिकायत मिली है। जिसकी जांच करने व गंभीर रूप से घायलों के बयान दर्ज होने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी पक्ष को गिरफ्तार किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38WNRnA