
मंगलवार को सीआईए टू बहादुरगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डीएसपी बहादुरगढ़ अजायब सिंह ने बताया कि विशेष रूप से अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुस्तैदी से तैनात सीआईए टू बहादुरगढ की दो अलग-अलग टीमों को घटना के बाद से ही आरोपियों की तालश की जा रही थी। दोनों आरोपियों को थाना सेक्टर छह बहादुरगढ़ से काबू किया गया।
दाे अाराेपी बहादुरगढ़ के रहने वाले
सीआईए टू प्रभारी एसआई सत्यवान के नेतृत्व में सीआईए की अलग-अलग टीमों ने गंभीर किस्म के अनेक आपराधिक वारदातों में अति वांछित दोनों आरोपियों को थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया से काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि सीआईए टू में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार की एक पुलिस टीम सराय रोड बहादुरगढ़ के एरिया में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात थी। पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए शक की बिनाह पर एक युवक को काबू किया। इस युवक के पास एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान विशाल निवासी विकास नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही राकेश कुमार की एक पुलिस टीम ने सेक्टर छह बहादुरगढ़ के एरिया में एक युवक को काबू किया। उसके पास से ही एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसकी पहचान विवेक ढालू निवासी नेहरू पार्क गुरु नानक कॉलोनी बहादुरगढ़ के तौर पर हुई है।
बहादुरगढ़ में अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए बदमाशों की जानकारी देते डीएसपी अजायब सिंह।
दाेनों बदमाश एक दिन के रिमांड पर
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस पर गोली चलाने व अवैध हथियारों के साथ पकड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर छह बहादुरगढ़ की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। अदालत से दोनों आरोपियों को 21 जनवरी को थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के एरिया में स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान से हुई लूटपाट के मामले में पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
तीन वारदात कबूली
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि सेक्टर 6 बहादुरगढ़ के अलग-अलग एरिया से अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में संगीन किस्म की तीन आपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की थी। पहली लूट 21 जनवरी को पटेल नगर में मनी ट्रांसफर सेंटर में सवा तीन लाख रुपए की हुई थी। उसके अगले ही दिन एमआई टिकरी बाॅर्डर पर मनी ट्रांसफर सेंटर से पचास हजार रुपए की लूट कर ली। पर लोगो के शोर मचाने पर लोगो ने पुलिस की सहायता से एक युवक को काबू कर लिया। जिसकी पहचान बलजीत के रूप में हुई थी। उसके पहचान पर रात को आसौदा के निकट अन्य आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर लुटेरों ने गोली चल दी। इस मामले में एक पुलिस कर्मचारी संदीप के गले में गोली लगी थी व उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36xL0ji