
बहल | पातवान वासी महिला गीता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसके पति को जबरन शराब पिलाकर एटीएम कार्ड का पिन पूछकर रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गीता ने बताया कि उसका पति श्यामसुंदर अपनी कार से हिसार जा रहा था। पातवान बस अड्डे के पास गांव का ही शमशेर सिंह खड़ा था। उसने गाड़ी को रुकवाकर उसके पति से पूछा कहां जा रहे हो, तो उसके पति ने कहा हिसार जा रहा हूं। शमशेर ने कहा कि उसको भी जाना है। वह श्यामसुंदर से गाड़ी लेकर खुद चलाने लगा और शमशेर अपने घर ले गया। यहां शमशेर ने श्यामसुंदर को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और एटीएम कार्ड का पिन पूछकर उसे कमरे में बंदकर उसके पति के खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। शमशेर ने उसके बाद उसको फोन करके बताया कि मा. श्यामसुन्दर मेरे घर पर कमरे मे बन्द है और मैं गाड़ी लेकर बाहर जा रहा हूं। जब वह शमशेर के घर गई तो उसको उसका पति कमरे मे बेहोशी की हालात में मिला। शिकायतकर्ता गीता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी गाड़ी, मोबाइल आदि बरामद करवाए जाएं। जांच अधिकारी एएसआई उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस ने शमशेर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RYqN0D