
फर्रुखनगर| फर्रुखनगर में दिल्ली गेट स्थित फौजदार खां सैयद बाबा का गुरुवार को विशाल भंडारा एवं रागनी कंपटीशन का आयोजन किया गया। मशहूर रागनी गायक मनोज कारना एवं उनकी पार्टी के कलाकारों ने धार्मिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत रागनी सुना कर श्रद्धालुओं मनोरंजन किया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की मजार पर मत्था टेका और परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी। किसान नेता राव मानसिंह, जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, समाजसेवी रामपाल यादव, शिव शंकर यादव, राव रामबीर सिंह, जिला पार्षद धर्मबीर मानेसर, तेजराम मानेसर आदि ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान कराने के पीछे सबसे बड़ा मकसद युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RYUn6g