
मेवात में बड़कली चौक पर गुरुवार को मेवात विकास सभा के बैनर तले हजारों लोगों ने नागरिक कानून के विरोध में धरना दिया। धरने की अध्यक्षता मेवात विकास सभा के अध्यक्ष सलामुद्दीन ने की। मेवात सभा के अध्यक्ष सलामुद्दीन ने बताया कि ये धरना अनिश्चितकालीन है। अधिक से अधिक लोग धरने में आकर इस काले कानून की मुखालफत करें ताकि पूरी तरह लागू होने से रोका जा सके।
रमजान चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संविधान को बदलने की साजिश है। नागरिक कानून उसका पहला कदम है इसलिए संविधान की प्रस्तावना देश के सभी नागरिकों को पढ़नी चाहिए। जिससे पता चलेगी कानून में पहली लाइन हम भारत के लोग से शुरू है। इसमें किसी जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया गया है। इसलिए हम सभी को बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को संरक्षित करने के लिए एकजुट होना ही पड़ेगा।
फिरोजपुर झिरका. मेवात विकास सभा के धरने में शामिल लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S2qXUS