
बहादुरगढ़ |आयकर विभाग द्वारा बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन के कार्यालय में गुरुवार को एडवांस टैक्स तथा रिकवरी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीए, टैक्स कंसलटेंट तथा व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टैक्सेशन बार एसोसिएशन के प्रधान सीए बिजेंद्र जिंदल ने की। सेमिनार में मुख्य अतिथि रोहतक कार्यालय से आए आइटीओ अंकुश मग्गू ने बताया कि वर्ष 2019 का एडवांस टैक्स 15 मार्च से पहले पहले जमा किया जाना जरूरी है, जिससे ब्याज, जुर्माने व सजा से बचा जा सके। वही व्यापरियों को समय से टैक्स जमा कराने के फायदे भी बताए गए। टैक्स कंसलटेंट को भी उनके क्लाइंट से एडवांस टैक्स जमा कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही डिमांड भी जमा कराने के लिए कहा जिससे बैंक अटैचमेंट आदि की कार्रवाई से बचा जा सके। इस मौके पर सीए प्रवीण, विजय, विनीत मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RGGdrl