
सप्ताह की पहली सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई और यह सिलसिला दिनभर जारी रहा। मौसम विभाग के पैमाने बेहद कम बरसात दर्ज लगभग एक एमएम ही रही लेकिन कई दिनों तक धूप खिलने से गर्माए मौसम में ठिठुरन लौट आई थी। शाम करीब छह बजे के बाद बूंदाबांदी तेज हो गई थी। बूंदाबांदी भरे दिन का असर बाजारों में कारोबार पर भी देखा गया। सप्ताह के पहले दिन ही दुकानों पर कामकाज प्रभावित रहा। कई हिस्सों में बिजली के कट भी लगे। दूसरी तरफ गेहूं की फसल के लिए यह मौसम मुफीद रहने वाला है। गेहूं पर फसल पर बरसात मोतियों सी गिरी। रविवार को अधिकतम तापमान जहां 19 डिग्री को पार कर गया था वहीं रविवार को 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान में सामान्य से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, न्यूनतम 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भी बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। जिससे कामकाजी लोगों के लिए परेशानी बनी रहेगी। इससे आगे 9 से 12 जनवरी तक सुबह में धुंध वाहन चालकों का रास्ता रोकेगी।
रविवार के अवकाश के बाद अस्पताल खुले लेकिन बूंदाबांदी का आलम बने रहने से ओपीडी सामान्य दिनों के मुकाबले कम रही। नागरिक अस्पताल शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभ ज्योति के मुताबिक बरसात पढ़ने से हवा का संक्रमण नीचे बैठ जाता है। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। हालांकि, अस्थमा, नजला के रोगियों की मुश्किल बढ़ जाती है। बच्चों के मामले में विशेष एहतियात बरती जाए। परिजन बरसात में बच्चों को भीगने न दें।
सिटी के जगाधरी गेट से बरसात के दौरान गुजरते वाहन चालक।
बारिश के चलते कैंट में कुछ एरिया की बिजली रही बंद
बारिश के चलते कैंट में बिजली की सप्लाई बाधित रही। इसी वजह से बिजली के उपभोक्ताओं को कई घंटे के पावर कट झेलने पड़े। खासकर क्वालिटी सब डिवीजन के एरिया में यह दिक्कत का सामना करना पड़ा। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते राय मार्केट और सदर एरिया की बिजली की सप्लाई एक फॉल्ट की वजह से आई थी। फॉल्ट के कुछ ही घंटों में बिजली की सप्लाई को बहाल कर दिया गया। इसीलिए लोगों को बड़ी ही दिक्कत का सामना करना पड़ा। राय मार्केट क्षेत्र में तो आंख मिचौली का सिलसिला जारी रहा। इसीलिए इस एरिया के दुकानदारों को फॉल्ट के चलते कई बिजली के उपकरण और हाई वोल्टेज आने का डर सताता रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36vIwTi