
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.नेशनलयूथडे.इन पर पंजीकरण किया जा रहा है। मैराथन की थीम यूथ फॉर नेशन रहेगी। जिला में मैराथन में भागीदारी करने के इच्छुक युवा इस वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी 2020) को रेवाड़ी व पलवल सहित राज्य के युवाओं से संवाद करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन एवं आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जाए। उनके आदर्श युवाओं के लिए जीवन पर्यंत मार्गदर्शक के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने जिला के युवाओं से आह्वान किया कि रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन में भागीदारी के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36uNGiv