
चीन के वुहान शहर में कोरोना नामक वायरस फैला हुआ है। इस वायरस के संदिग्ध मरीज गुरुग्राम, पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, नूंह में सामने आए हैं। वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में किए गए प्रबंधों की स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव प्रभजोत सिंह ने वीसी के माध्यम से समीक्षा की थी। इस संबंध में विशेष सचिव ने दिशा-निर्देश भी दिए थे। विभाग के निर्देशों के बाद मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में वायरस से निपटने के व्यापक प्रबंध किए हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. एपीएस बत्रा का कहना है कि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को अन्य मरीजों से अलग रखा जाएगा। फिलहाल कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज कॉलेज में नहीं भर्ती नहीं हुआ है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर वार्ड में बैड की संख्या बढ़ा दी जाएगी। वहीं, विभागाध्यक्ष को भी निर्देश दिए है कि यदि किसी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे तो संबंधित विभाग को सूचित करें और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करें।
पुणे लैब में सैंपल भेजकर कराया जाएगा टेस्ट : कॉलेज में करीब 1.5 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक लैब बनाई गई हैं। लैब में मरीज का ब्लड सैंपल लेकर पुणे लैब में भेजा जाएगा। जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कंफर्म किया जाएगा। अधिकारी का कहना है कि किसी भी जिले से संदिग्ध मरीज आकर कॉलेज में भर्ती होकर अपना इलाज शुरू करा सकता है।
गोहाना . कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए बनाया वार्ड।
कोरोना वायरस के लक्षण
गले में दर्द, जुकाम, खांसी, बुखार आना कोरोना वायरस के शुरूआती लक्षण माने जाते हैँ। इसके अलावा पूरे दिन सिर दर्द रहना, नाक बहना, तेज खांसी आना, अस्वस्थ महसूस करना, छाती में दर्द होना और सांस लेने दिक्कत होना आदि लक्षण हैं।
वायरस के बचाव व रोकथाम : वायरस से संबंधित व्यक्ति को अलग रखें। हाथ न मिलाने और यात्रा न करने दे। हाथों का दिन में कई बार साबुन व गुनगुने पानी से धोएं। खांसते और छींकते समय मुंह व नाम पर रूमाल रखे। अगर कोरोना वायरस से संबंधित केस आता है तो उसे 28 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखे। मरीज और स्टॉफ मास्क किट लगाएं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tRWG3a