बोलेरो को टक्कर मारने के आरोप में कार चालक पर केस - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 20 January 2020

बोलेरो को टक्कर मारने के आरोप में कार चालक पर केस

भास्कर न्यूज | मंडी आदमपुर सिटी

आदमपुर-ढाब रोड पर रविवार शाम हुई कार व बोलेरो की टक्कर के मामले में पुलिस ने बोलेरो चालक के बयान पर कार चालक राजस्थान के महराणा गांव निवासी अशोक कुमार को नामजद करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के दौरान मृत हुए टिब्बा बस्ती निवासी राजकुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस को दिए बयान में गांव चुली कलां निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि वह बोलोरो चलाता है। रविवार 19 जनवरी को वह गाड़ी में सवारी लेकर हिसार गया था। शाम करीब साढ़े 4 बजे जब वे वापस मण्डी आदमपुर की तरफ आ रहे थे। जब वे ढाब मन्दिर के पास चौक पर पहुंचे तो सीसवाल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके कारण उसकी गाड़ी पलट गई और नीम के पेड़ से जा टकराई। आसपास के लोगों व राहगीरों की सहायता से सवारियों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने टिब्बा बस्ती निवासी राजकुमार को मृत घोषित कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38uia4r

ADD











Pages