
बहल | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं बहल-तोशाम सड़क मार्ग पर बसों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन महाप्रबंधक हरियाणा परिवहन विभाग के नाम तहसीलदार को सौंपा है और समस्या का समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है। महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि बहल-तोशाम रूट पर बसों का आवागमन जरूरत से बहुत ही कम है और इसके चलते इस रुट पर चलने वाली बसों में विद्यार्थियों व यात्रियों का सफर बड़ा ही मुश्किल हो गया है। जो बसें इस रूट पर चल रही है उनमें क्षमता से कहीं अधिक सवारियां होती हैं। कई बार तो अधिक सवारियों के कारण बसें ब्रेक डाउन भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में न सवारी अपने गंतव्य तक पहुंच पाती है और ना ही विद्यार्थी। बसों में भीड़ अधिक होने से अनहोनी को खतरा बरकरार रहता है और विद्यार्थियों को तो बसों के साइड में लटक कर बहल पहुंचना पड़ता है। एबीवीपी के अध्यक्ष नरेंद्र गोकलपुरा ने अधिकारियों को अवगत कराया कि सुबह तोशाम से चलकर बहल आने वाली बस अमूमन ईशरवाल से ही वापस तोशाम चली जाती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36zJcpN