विधायक ने खस्ताहाल सड़कों का जायजा लेकर दिए ठीक करने के आदेश - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 29 January 2020

विधायक ने खस्ताहाल सड़कों का जायजा लेकर दिए ठीक करने के आदेश

रतिया| विधायक लक्ष्मण नापा ने बुधवार को खस्ताहाल बुढलाड़ा रोड, कमाना रोड, टोहाना रोड, फतेहाबाद रोड व -भूना रोड का अधिकारियों के साथ दौरा कर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों का जायजा लिया। विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समस्या को लेकर विधायक लक्ष्मण नापा ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अधिकारियों से साथ बैठक भी की। बैठक में कार्यकारी अभियंता कृष्ण गोयत, एसडीओ आरके मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित मौजूद थे।

विधायक ने सड़क निर्माण, मरम्मत कार्यों व उनके रखरखाव बारे तथा विश्राम गृह को अपग्रेड करने बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के समय की जरूरतों के हिसाब से विश्राम गृह रतिया को अपग्रेड करना जरूरी हो गया है, क्योंकि विश्राम गृह में केवल दो कमरे हैं जो कि बहुत छोटे हैं। इस बारे संबंधित अधिकारी नियमानुसार उचित कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रतिया-फतेहाबाद रोड को वेयरहाऊस, बुढलाडा रोड को कमाना रोड, टोहाना रोड़ को भूना मोड़ तक फोरलेन बनाने बारे भी आवश्यक कार्यवाही करें। विधायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को अपग्रेड करने के बारे भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37FqDlB

ADD











Pages