
नगर परिषद व ट्रैफिक पुलिस की अोर से हंस मार्केट, फव्वारा चौक व थाना रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासन की ओर से लगातार तीसरे दिन यह कार्रवाई की गई। बुधवार को इस कार्रवाई के दौरान टीम के साथ एक दुकानदार ने बहस भी की। टीम ने इस एरिया में अतिक्रमण व अवैध स्टॉलों काे हटवा दिया। टीम में ट्रैफिक पुलिस एसएचओ रामधन व नगर परिषद के सीएसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारी शामिल रहे। इस टीम ने हंस मार्केट में दुकानों व फुटपाथ पर लगी स्टॉलों को हटवा दिया। वहीं आस-पास लगी रेहड़ियों को भी हटवाया। इसके बाद टीम ने मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर लगी स्टॉल को भी हटवा दिया।
सामान उठाते कर्मचारी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RAPLEl