चिल्ली को झील बनाने की कवायद शुरू, शहर में पहली बार मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक से पौने दो करोड़ की लागत से बनाई जाएंगी सड़कें - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 29 January 2020

चिल्ली को झील बनाने की कवायद शुरू, शहर में पहली बार मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक से पौने दो करोड़ की लागत से बनाई जाएंगी सड़कें

चिल्ली को झील बनाने की परियोजना पर अब काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है। चिल्ली में जाने वाले शहर के गंदे पानी की निकासी का काम जनस्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। वहीं खुदाई के बाद चिल्ली को झील के रूप में बनाने के लिए सिंचाई विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। डीसी रवि प्रकाश गुप्ता ने चिल्ली के विकास को लेकर गठित तीन सदस्यीय कमेटी की मीटिंग लेने के बाद यह काम बांटे हैं। इस कमेटी में नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग के एक्सईएन शामिल हैं। शहर के बीचों बीच बनी चिल्ली 27 कनाल 7 मरले में फैली हुई है।

चिल्ली को झील बनाने के लिए तीन बार बजट आ चुका है। लेकिन काम सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। अब काफी समय से नगर परिषद की ओर से चिल्ली की जगह से पानी निकासी के लिए 8 करोड़ 42 लाख की राशि दी हुई है। लेकिन लंबे समय बाद भी इस पर काम शुरू नहीं हो पाया।

इस बीच कुछ दिन पहले डीसी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर तीन विभागों के अधिकारियों की कमेटी बना दी। जिसके बाद संबंधित विभाग को उसके हिसाब से काम देने का निर्णय लिया गया है। जहां जनस्वास्थ्य विभाग चिल्ली में आने वाले शहर के बरसाती व गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करेगा। वहीं सिंचाई विभाग को चिल्ली को झील का रूप देने के लिए दीवार व अन्य काम की जिम्मेदारी दी गई है। नगर परिषद प्रशासन उनकी मदद करेगा।

शहर के विकास से जुड़े 2 काम झील के निर्माण के लिए डीसी ने कमेटी की बैठक में किया 3 विभागों में कामाें का बटवारा, वहीं शहर में बनाई जाएंगी नई सड़कें

फतेहाबाद। चिल्ली का एरिया जिस पर 3 विभाग मिलकर करेंगे झील का निर्माण।

सिंचाई विभाग को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए

डीसी रवि प्रकाश गुप्ता ने सिंचाई विभाग को चिल्ली को झील बनाने को लेकर काम शुरू करने को कहा है। वहीं इसे लेकर एस्टीमेट बनाकर नगर परिषद को सौंपने के निर्देश दिए हैं। एस्टीमेट बनने के बाद इस पर काम शुरू होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि उससे पहले नगर परिषद को पानी निकासी का प्रबंध करना है।

कांग्रेेस व भाजपा सरकार में दो बार हो चुकी घोषणा

1. हुड्डा ने 2013 में किया था शिलान्यास : जवाहर चौक स्थित चिल्ली को झील बनाने का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था। यह शिलान्यास 20 मई 2013 को पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह की ओर से आयोजित जनसभा में किया गया था। उस समय करीब 5 करोड़ रुपये खर्च की घोषणा की थी।

फतेहाबाद। जवाहर चौक की सड़क, जहां मास्टिक एस्फाल्ट लेयर सड़क बनाई जाएगी।

2. 2015 में सीएम खट्टर ने की 5 करोड़ की घोषणा : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 31 मई 2015 को टोहाना में एक जनसभा के दौरान फतेहाबाद की चिल्ली झील के प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा भी की थी। उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करवाएंगे।

फरवरी के पहले सप्ताह में जवाहर चौक से बननी शुरू होंगी मास्टिक एस्फाल्ट सड़कें

फतेहाबाद शहर की मुख्य सड़कों को मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक से बनाने का काम फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इसे लेकर नगर परिषद की ओर से ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इस तकनीक की सड़कें फतेहाबाद में पहली बार बनेगी। यह तकनीक बड़े-बड़े शहरों में इस्तेमाल की जाती है। इसकी लाइफ भी अच्छी होती है और गड्ढे भी नहीं बनते हैं। इन पर करीब 1 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। एक बार सड़क बनने के बाद 15 सालों तक इसकी रिपेयरिंग की भी जरूरत नहीं है। ऐसे में बार-बार सड़क टूटने का डर भी नहीं रहेगा और नगर परिषद को घाटा भी नहीं लगेगा।

वर्ष 2004 में शहर में बनी थीं सीसी सड़कें

फतेहाबाद शहर में 2004 में शहर के बीचों-बीच सीसी सड़कें बनाई गई थी। अब इन सड़कों पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। अब इन सड़कों को कंकरीट की बजाए नई तकनीक से बनाया जाएगा। इनकी बार-बार मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पुल के ऊपर बनाई जाती है मास्टिक एस्फाल्ट लेयर सड़क

मास्टिक एस्फाल्ट लेयर का प्रयोग अक्सर पुल के ऊपर जो सड़क बनाई जाती हैं उस पर किया जाता है। इस लेयर में छोटे-छोटे दाने होते है। जो इस सड़क को टूटने नहीं देते। वहीं इसकी लेयर अन्य सड़कों की अपेक्षा भी मोटी होती है। यहीं कारण है नप बार-बार सड़क बनाने की बजाए एक बार ही अच्छी तकनीक से इन सड़कों को बनाने जा रहा है। मास्टिक एस्फाल्ट लेयर की सड़क बनाने में स्टोन चिप्स, प्लास्टिक, क्रशर, गद्देदार परत सहित अन्य सामान का प्रयोग होता है। इससे सड़क टूटने का झंझट नहीं रहता।

3 फरवरी से बनेगी सड़कें, वर्क ऑर्डर जारी

शहर की सड़कों को नई तकनीक से बनाया जाएगा। इसे लेकर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। 3 फरवरी से इस पर काम शुरू किया जाएगा। वहीं चिल्ली झील के प्रोजेक्ट पर भी डीसी साहब ने दिशा निर्देश दिए हैं। इस पर नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग व सिंचाई विभाग तालमेल करके काम करेंगे।\'\' -अमित कौशिक, एक्सईएन, नगर परिषद।

शहर में इन सड़कों का होगा निर्माण

लालबत्ती चौक से जवाहर चौक

धर्मशाला रोड, तहसील चौक से तुलसीदास चौक।

भट्टू रोड से नर्सिंग अस्पताल से सिरसा रोड की तरफ जाने वाली सड़क।

हेरिटेज पार्क वाली सड़क।

शिव चौक, बीघड़ रोड।

डीएसपी रोड।

पंचायत भवन वाली सड़क।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fatehabad News - haryana news the exercise to make chilli lake starts
Fatehabad News - haryana news the exercise to make chilli lake starts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O8b2TI

ADD











Pages