भास्कर न्यूज | भूना
खंड के गांव कुनाल के एक व्यक्ति से कंबाइन दिलवाने के नाम पर एक कंपनी के डीलर व दो अन्य लोगों ने 2 लाख 22 हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि आरोपियों ने न ही तो उसे कंबाइन दिलवाई तथा न ही उसके रुपये वापिस दिए। भूना थाना पुलिस ने इस संबंध में कुनाल निवासी सुरजीत सिंह की शिकायत के आधार पर न्यू मलकीत एग्रो के डीलर हरदीप सिंह निवासी नाभा, राजू निवासी एमपी सोतर तथा हमजापुर निवासी हरपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत सिंह ने बताया कि उसे किश्तों पर कंबाइन लेनी थी। इसी के चलते उसकी मुलाकात राजू व हरपाल से हुई। उक्त लोगों ने उसे कंबाइन दिलवाने का आश्वासन दिया और दलाली सहित करीब 2 लाख 22 हजार रुपये उससे ले लिए। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने पंजाब के नाभा में उसकी मुलाकात डीलर हरदीप सिंह से करवाई। हरदीप ने उसे बताया कि उसकी पेमेंट मिल गई है और जल्द ही उसे कंबाइन दे दी जाएगी। आरोप है कि इसके बाद उसे कई बार चक्कर कटवाए गए, लेकिन कंबाइन नहीं दी गई तथा ना ही आरोपियों ने उसके रुपये लौटाए। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोसाइटी एफीलिएशन करवाने के नाम पर ठगे 1.71 लाख रुपये
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vw2qjj