कंबाइन दिलवाने के नाम पर ठगे 2.22 लाख रुपये, तीन नामजद - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 29 January 2020

कंबाइन दिलवाने के नाम पर ठगे 2.22 लाख रुपये, तीन नामजद

शहर के शिवनगर के एक युवक से गुड़गांव के एक युवक ने सोसाइटी एफीलिएशन करवाने के नाम पर 1.71 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस संबंध में शिवनगर निवासी पुरुषोत्तम की शिकायत के आधार पर गुड़गांव के रमेश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स व कन्स्ट्रक्शन एसएससी सोसाइटी की फीस भरने के लिए आरोपी को 45 हजार तथा 1 लाख 10 हजार रुपये मीडिया एसएससी की फीस भरने के दिये थे। बताया गया है कि इसके अलावा शिकायतकर्ता ने आरोपी को 16 हजार की एक एयर टिकट भी बुक करवाकर दी थी। आरोपी ने उक्त राशि सोसाइटी के एफीलिएशन के लिए नहीं भरी। आरोपी ने उक्त में से कोई काम नहीं किया तथा ना ही उसके रुपये वापिस दे रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

भास्कर न्यूज | भूना

खंड के गांव कुनाल के एक व्यक्ति से कंबाइन दिलवाने के नाम पर एक कंपनी के डीलर व दो अन्य लोगों ने 2 लाख 22 हजार रुपये ठग लिए। आरोप है कि आरोपियों ने न ही तो उसे कंबाइन दिलवाई तथा न ही उसके रुपये वापिस दिए। भूना थाना पुलिस ने इस संबंध में कुनाल निवासी सुरजीत सिंह की शिकायत के आधार पर न्यू मलकीत एग्रो के डीलर हरदीप सिंह निवासी नाभा, राजू निवासी एमपी सोतर तथा हमजापुर निवासी हरपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत सिंह ने बताया कि उसे किश्तों पर कंबाइन लेनी थी। इसी के चलते उसकी मुलाकात राजू व हरपाल से हुई। उक्त लोगों ने उसे कंबाइन दिलवाने का आश्वासन दिया और दलाली सहित करीब 2 लाख 22 हजार रुपये उससे ले लिए। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने पंजाब के नाभा में उसकी मुलाकात डीलर हरदीप सिंह से करवाई। हरदीप ने उसे बताया कि उसकी पेमेंट मिल गई है और जल्द ही उसे कंबाइन दे दी जाएगी। आरोप है कि इसके बाद उसे कई बार चक्कर कटवाए गए, लेकिन कंबाइन नहीं दी गई तथा ना ही आरोपियों ने उसके रुपये लौटाए। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोसाइटी एफीलिएशन करवाने के नाम पर ठगे 1.71 लाख रुपये



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vw2qjj

ADD











Pages