
चंडीगढ़.प्रदेश में बेटियों के लिए 150 बसें खरीदी जाएंगी इनका रंग गुलाबी होगा। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इन बसों में स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों मेंपढ़ने वाली छात्राएं सफर करेंगी।
खास बात यह है कि रोडवेज की इन बसों की खरीद पर सीएम मनोहर लाल सहमति जता चुके हैं और हाई पावर परचेज कमेटी की मुहर के बाद परिवहन विभागों ने बसों की खरीद के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। 31 मार्च तक ये बस सरकार को मिल जाएंगी और पहली अप्रैल से छात्राएं इनमें सफर कर सकेंगी। बसों का रंग गुलाबी इस कारण किया गया है, क्योंकि गुलाबी रंग को खुशहाली और शांति का प्रतीक भी माना जाता है।
सभी बसों में लगेंगे जीपीएस, हो चुकी बसों को लेकर बैठक
हरियाणा में वर्तमान जेजेपी-बीजेगी गठबंधन सरकार ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक और कदम उठाया है। इन सभी बसों में जीपीएस लगाए जाएंगे, ताकि यह मालूम हो सके कि बसें कहां चल रही हैं। रोडवेज यह प्रयास भी कर रहा है कि इन बसों में छात्राएं ही कंडक्टर हों, यही नहीं हर बस में सुरक्षा गार्ड भी रहेगा। जबकि सीसीटीवी लगाने के लिए योजना बनाई गई है।
किस जिले में छात्राओं को कितनी बसें चाहिए और किस रूट पर कितनी बसें चलाई जाए, इस बाबत पहले ही पंचकूला में उच्च स्तरीय विभागीय बैठक हो चुकी है। जल्द ही यह रिपोर्ट मिल जाएगी कि किस रूट पर बसें चलेंगी और किस जिले में कितनी छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा।
सरकार की सोच है कि सभी छात्राओं को स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय तक सुरक्षित सफर मिले। यही नहीं एक शहर से दूसरे शहर में पढ़ाई के लिए आने वाली बेटियों को 150 किमी तक बस पास सुविधा है। पहले केवल 60 किमी के लिए ही बस पास बनता था। सरकार का कहना है कि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NVbHrw