महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ऋण जरूर मुहैया करवाएं बैंक: डॉ. मनोज कुमार - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 15 January 2020

महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ऋण जरूर मुहैया करवाएं बैंक: डॉ. मनोज कुमार

एडीसी डॉ. मनोज कुमार ने ग्रामीण अंचल के बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ग्रामीण के तहत बनाए गए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के लिए ऋण जरूर प्रदान करें ताकि वे अपना व्यवसाय चलाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद की मदद करना एक सामाजिक एवं पुण्य का कार्य भी होता है। उन्होंने कहा कि यदि उद्योगों के लिए बैंक ऋण दे सकते हैं तो गरीब महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को भी देना चाहिए।

एडीसी बुधवार को डीआरडीए सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण अंचल में कार्यरत बैंक प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं कि गरीब महिलाओं को जीवन उत्थान कर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और इसी के चलते गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता की महिलाएं ऋण की मदद से अपना मनियारी, किरयाणा, ब्यूटी पार्लर, कपड़े के थैले बनाने सहित अन्य छोटे-छोटे काम कर अपना गुजर बसर करती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश समूह को एक से तीन लाख रुपये के ऋण प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके पास आने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता से ऋण प्रदान करें ताकि वे समय पर अपना काम शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा ऋण की अदायगी भी समय पर की जाती है। ऐसे कोई समूह नहीं हैं, जो समय पर अपनी किश्त जमा नहीं करवाते हों या किसी के ऋण को हजम करने की मंशा हो।

उन्होंने कहा कि वे चाहें कि स्वयं सहायता समूहों के कार्य के रिकार्ड को भी चैक कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ऋण देने से किसी भी सूरत में मना न करें। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद के प्रति सकारात्मक सोच व नजरिया होना चाहिए।

डीआरडीए सभागार में बैंक प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते एडीसी डॉ. मनोज कुमार।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhiwani News - haryana news banks should provide loans to women39s self help groups dr manoj kumar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FUvJhq

ADD











Pages