बच्चों ने बायोगैस प्लांट, कैमिकल रिएक्शन, स्ट्रीट लाइट के मॉडल बनाए - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 28 January 2020

बच्चों ने बायोगैस प्लांट, कैमिकल रिएक्शन, स्ट्रीट लाइट के मॉडल बनाए

बरवाला | शहर के मॉडल टाउन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित हुई। उद्घाटन स्कूल प्राचार्या सीमा भनवाला ने किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बायोगैस प्लांट, कैमिकल रिएक्शन, स्ट्रीट लाइट, सौरमंडल जैसे विषयों पर आधारित चार्ट व मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं इस दौरान विज्ञान विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। प्रतियोगिता के परिणामों में मिडल ग्रुप में सुनील व रितिक की टीम ने पहला, अमित व प्रिंस की टीम ने दूसरा, अभिषेक व दिनेश की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाई ग्रुप में संजीव व सन्नी की टीम प्रथम, मोहित व आशीष की टीम द्वितीय तथा सौरभ की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं सीनियर सेकंडरी ग्रुप में स्वाति ने पहला, शीतल व रेनू ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में कुलदीप व मंदीन शर्मा ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने टॉपर विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक संदीप भनवाला, सीमा शर्मा, प्रीतम भ्याण, डीपीई कुलदीप, बिमला, संदीप, रानी देवी, समीना, अनीता, मोनिका व रीना आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barwala News - haryana news children made models of biogas plants chemical reactions street lights


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ALGnK

ADD











Pages