
आदमपुर बिजली घर के प्रांगण में ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आदमपुर सब यूनिट का द्विवार्षिक सम्मेलन यूनिट प्रधान ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्मेलन को राज्य प्रैस सचिव सुरेंद्र यादव, उपप्रधान सूबेसिंह कादियान, सर्कल सचिव जगमिंद्र पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लाक प्रधान रामसूरत व सचिव रमेश जोहड़ ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ 27 फरवरी को बड़ा आंदोलन करते हुए मांग दिवस के रूप में मनाएगा जाएगा। सरकार ने जो कर्मचारियों से वायदे किए थे उन्हें लागू करें। सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रेम पूनिया को प्रधान, बहादुर सिंह को वरिष्ठ उप प्रधान, अश्वनी कुमार व बलवान सिंह फोरमैन को उप प्रधान, दीनदयाल शर्मा को सचिव, हवा सिंह को सह सचिव, धर्मवीर को वित्त सचिव, गोपाल जेई व जिले सिंह एएलएम को सर्वसम्मति से संगठन सचिव चुना गया। सम्मेलन को यूनिट सचिव रमेश कुमार, बरवाला प्रधान जयवीर, विजेंद्र पूनिया, हंसराज, सुभाष भाटिया, जेई मुनारदीन, देवकीनंदन, सुभाष सिरोही आदि ने संबोधित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2t9WAn2