इधर, शहर में चोरों का आतंक जारी, दो घरों व स्कूल से जेवर, नकदी और सामान ले गए - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 20 January 2020

इधर, शहर में चोरों का आतंक जारी, दो घरों व स्कूल से जेवर, नकदी और सामान ले गए

हिसार रोड पर जनाना अस्पताल के पास स्थित सिटी सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल तेलूराम रामायणवाला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि चोर स्कूल के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। कार्यालय का ताला तोड़कर एलईडी चुरा ली। मेज पर रखा सूटकेस भी ले गए। सूटकेस में स्कूल से संबंधित कैशबुक व अन्य कागजात रखे थे। कैशबुक का पिछले दिनों ही फार्म-6 व पिछले वर्ष का ऑडिट करवाया गया था।

केस

1

इधर...नारनौंद में दुकान से इंवर्टर, बैटरी, सिलेंडर चोरी

नारनौंद| जींद रोड एक दुकान का ताला तोड़कर चोर इंवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर चुरा ले गए। भैणी अमीरपुर निवासी भरत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह जींद रोड पर दुकान चलाते हैं। रविवार की शाम को दुकान को ठीक तरह से बंद करके घर गए थे। सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर से सामान चोरी मिला। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

12 तोले सोना व Rs.2 लाख चुराए

जगदीश कॉलोनी निवासी रामस्वरूप ग्रोवर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कि सुबह साढ़े तीन किसी रिस्तेदार की मृत्यु हाेने पर परिवार के साथ बल्लभगढ़ गए थे। घर के अंदर बाहर ताला लगाकर गए थे। सुबह उनके पड़ोसी विनोद ने फोन कर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने घर पर आकर देखा तो पाया कि 10-12 तोले सोने के जेवर व दो लाख रुपये चोरी हो चुके हैं।

केस

2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hisar News - haryana news here terror of thieves continues in the city took jewelry cash and goods from two houses and school


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ifLbX

ADD











Pages