हॉकी कप्तान की रानी रामपाल बनीं ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’; एक लाख वोटों के अंतर से जीतीं - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 30 January 2020

हॉकी कप्तान की रानी रामपाल बनीं ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’; एक लाख वोटों के अंतर से जीतीं

पानीपत.भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और हरियाणा के शाहबाद की रानी रामपाल को ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ चुना गया है। यह निर्णय एक माह चली ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर लिया गया है। इस साल 25 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने 25 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था।

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने रानी रामपाल को नॉमिनेट किया था। नॉमिनेट किए जाने के बाद कई दिन तक रानी को ज्यादा वोट नहीं मिल रहे थे। उनकी अपील के बाद सचिन तेंदुलकर, धोनी, विराट, सहवाग, हरभजन, गीता फौगाट, आमिर, अक्षय व सीएम मनोहर लाल ने उनका समर्थन किया था।

रानी को 199477 और रनरअप को 92539 वोट

30 जनवरी शाम तक टॉप 10 एथलीटों के लिए वोटिंग हुई। कुल 705,610 मत पड़े। इनमें से रानी रामपाल को कुल 1,99,477 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर यूक्रेन के कराटे खिलाड़ी स्टेनिसलाव होरुना रहे, जिन्हें 92539 वोट मिले यानी कनाडा की पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियन रिया स्टिन तीसरे स्थान पर रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36HlZlI

ADD











Pages