
शिमला/चंडीगढ़.हिमाचल में मंगलवार को भी दिनभर बारिश और बर्फबारी हुई। शिमला में आधा फीट बर्फ गिरी। इसे तापमान -0.1 और कुफरी का -30 सेल्सियस रह गया। 5 नेशनल हाईवे समेत 493 सड़कें बंद हो गई हैं। प्रशासन ने फिर से एडवाइजरी जारी कर सैलानियों को नदी-खड्डों से दूर रहने और ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाने की सलाह दी।
सोमवार रात हरियाणा के तीन युवक बर्फ देखने की चाहत में कोटखाई के बागी पहुंच गए जहां बर्फ में फंस गए। पुलिस ने उन्हें कड़ी मशक्कत से सुरक्षित निकाला। 10 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पंजाब-हरियाणा में भी बारिश जारी है।
चंडीगढ़ में बारिश से पारा चढ़ा
दो दिन से लगातार हुई बारिश से शहर के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की कमी आई है। लेकिन न्यूनतम पारा 5 डिग्री चढ़कर 11 पर पहुंच गया। जोकि सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39QJeMK