गणतंत्र दिवस समारोह में उप-मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी, युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 27 January 2020

गणतंत्र दिवस समारोह में उप-मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी, युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई अनाज मंडी में 71वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली तथा जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए प्रतिभागी बच्चों को मिठाई के लिए 3 लाख देने की घोषणा की। इससे पहले उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उप मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिवारजनों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की भलाई के लिए अहम निर्णय सरकार लेने जा रही है। इस निर्णय के तहत हर माह के पहले मंगलवार को राजस्व दिवस प्रदेश के सभी एसडीएम कार्यालयों में मनाया जाएगा। इस दिन राजस्व विभाग के पटवारी से लेकर एसडीएम तक के बीच के सभी अधिकारी एक साथ बैठेंगे और लोगों की राजस्व संबंधी शिकायतों को सुनेंगे व जरूरतों को पूरा करेंगे। यदि विकास में बाधा आने वाले मामलों के सुधार के लिए उन्हें किसी नियम में बदलाव भी करना पड़े तो हरियाणा सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी। इसके अतिरिक्त उनका गणतंत्र दिवस पर यह भी संकल्प है कि जो गरीब विद्यार्थी कॉलेजों से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकती उनकी उच्च शिक्षा के लिए सरकार आसान ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाएंगी। उन्होंने कहा कि भावांतर भरपाई योजना में अब 6 नई सब्जियों और फलों गाजर, मटर, बैंगन, शिमला मिर्च, अमरूद और किन्नू को भी शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में शुरू की गई आधुनिक सुविधा तथा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश में 450 नए चिकित्सक तथा सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1652 होमगार्ड भी लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार ने मात्र दो माह के अंदर ही 532 करोड़ की लागत से जींद में मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय लिया है।

शुगर मिल की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार : गणतंत्र दिवस पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला के 48 विभूतियों को उत्कृष्ट सेवाओं एवं उपलब्धियां हासिल करने पर सम्मानित किया तथा समारोह के दौरान परेड में प्रथम हरियाणा पुलिस की टुकड़ी तथा झांकियों में शुगर मिल करनाल की झांकी को प्रथम स्थान मिला। सर्व शिक्षा अभियान की झांकी दूसरे व परिवहन विभाग करनाल की झांकी तृतीय स्थान पर रही।

परेड प्रदर्शन में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी प्रथम, आर्मी विंग ब्वॉयज की टुकड़ी द्वितीय व महिला पुलिस करनाल की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी प्रतिभागी की टीमों को सम्मानित किया गया। जिनमें नीलोखेड़ी गुरुकुल का मलखम, स्वामी अमरदेव पब्लिक स्कूल गोंदर का सूर्य नमस्कार, मिलेनियम पब्लिक स्कूल की कोरियोग्राफी, माता प्रकाश कौर मुख बधिर व श्रवण वाणी केंद्र का देशभक्ति एक्शन सोंग, ओपीएस विद्या मंदिर का लोक नृत्य, मॉट फोर्ट पब्लिक स्कूल की पुलवामा अटैक पर कोरियोग्राफी तथा रावमा रेलवे रोड, रावमा विद्यालय मॉडल टाउन, रावमा विद्यालय प्रेम नगर की छात्राओं का हरियाणवीं डांस शामिल था।

गणतंत्र दिवस पर 48 प्रतिभाओं को किया सम्मानित : इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 48 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें एन्टी नारकोटिक सेल के उप निरीक्षक सुभाष चंद, साइबर सेल के स. उप निरीक्षक दीपक कुमार, मॉडल टाउन के चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह, सेक्टर-4 करनाल के चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, वाहन चोरी निरोधक दस्ता करनाल के मुख्य सिपाही सुरेश कुमार, दुर्गा शक्ति करनाल की महिला सिपाही कविता, जगदीप सिंह कपिल, कमांडिंग ऑफिसर परमजीत दहिया, बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष मीना गहलावत, लोक निर्माण विभाग के एसडीई अनिल दहिया, मुख्य तकनीकी अधिकारी राज सिंह मान, कृषि विकास अधिकारी कमलजीत बैनीवाल, पीजीटी भूपिंद्र सिंह, सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रधानाचार्य रवि मित्तल, डबरी के अध्यापक बलजीत सिंह, जयसिंहपुरा के टीजीटी कृष्ण कुमार, उप-जिला न्यायवादी मुकेश कुमार, प्लेस ऑफ सेफ्टी मधुबन के अधीक्षक कृष्ण कुमार, सिरसी की सरपंच आशना देवी, ग्राम सचिव निसिंग सुरेन्द्र कुमार, कला अध्यापिका दीपा, एडीसी कार्यालय के डीएफएम गुरमीत सिंह, आशुलिपिक गगन शर्मा, राजीव कुमार लिपिक, सहायक अमित नैन, पब्लिक हेल्थ से जेई सर्वजीत सिंह, भवन निरीक्षक विकास अरोड़ा, जसविन्द्र सिंह संधु, सतीश कुमार लिपिक, जूनियर प्रोग्राम विक्की प्रकाश, डाटा एंट्री ऑपरेटर रीता गोस्वामी, बिजली बोर्ड से युडीसी राजेन्द्र कुमार, कानूनगो सुभाष चंद्र, रोहित पटवारी, जिले सिंह स्टैनो, जोगिन्द्र सिंह पटवारी, बीआरपी सुनील कुमार, ग्राम सचिव हरीचंद, रामकुमार सेवादार, रावमा विद्यालय गंगाटेहड़ी, राउवि कुड़लन(असंध) सुनील कुमार पीजीटी, जीएमएस खोरा खेड़ी भगवान दास ईएसएचएम, जीपीएस बुंदेड़ी के मुख्याध्यापक अनुज वर्मा, निफा गो ग्रीन टीम करनाल, चाइल्ड लाईन टीम करनाल, नगर निगम में स्वच्छता अभियान में कार्य करने वाले सूरज, बलराम, रमेश, राजकुमार, आनंद, टीम राहगिरी करनाल के 14 सदस्य, आयुर्वैदिक फार्मासिस्ट नरेश कुमार शामिल है।

इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, मेयर रेणू बाला गुप्ता, आईजी भारती अरोड़ा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tMefSc

ADD











Pages