
मंदी के कारण मुगल कैनाल प्रोजेक्ट में बदलाव, 275 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट अब होगा 100 करोड़ का
फेज-1 मार्केट का इंप्रूव डिजाइन होगा फेज-2 व 3
स्मार्ट सिटी के तहत फेज-2 व 3 मुगल कैनाल मार्केट को इंटरनेशनल लेवल की मार्केट नहीं बनाया जाएगा। इन दोनों मार्केट का जो स्वरूप सामने आएगा वह फेज-1 मार्केट का इंप्रूव डिजाइन होगा, जिसका असर यह रहेगा कि सरकार को ज्यादा पैसा खर्चने की जरूरत नहीं रहेगी। मार्केट पर खर्च होने वाला बजट आधे से भी ज्यादा घट जाएगा।
दुकानें बनाकर नहीं देंगे पर पार्किंग-सड़कें निर्मित होंगी
मुगल कैनाल मार्केट के प्रोजेक्ट में जो बदलाव किया गया है, उसके तहत दुकानों का निर्माण करके नहीं दिया जाएगा। खाली प्लॉटों की ऑक्सन की जाएगी। इससे प्रोजेक्ट के तैयार होने में भी अधिक समय नहीं लगेगा।
खाली प्लॉटों की ऑक्सन की जाएगी
मुगल कैनाल पार्ट 1
छोटे व्यापारियों के हक में रहेगा फैसला
सीएम के आदेश पर प्रोजेक्ट में जो बदलाव किया गया है वह छोटे बजट वाले व्यापारियों के भी हक में रहेगा, क्योंकि कम पूंजी वाले लोग भी मार्केट में दुकान खरीद सकेंगे। प्लॉटों को ऑक्सन से बेचा जाएगा। दुकानदार अपने बजट के अनुसार दुकान, शोरूम व एससीओ का निर्माण करा सकेंगे।
अब ग्राउंड फ्लोर पर ही बनेगी मार्केट
प्रोजेक्ट के तहत जहां पहले फ़र्स्ट फ्लोर पर मार्केट बनाने का डिजाइन तैयार किया था वहीं अब इसे रिजेक्ट करते हुए ग्रांउड फ्लोर पर ही मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। ड्राइंग में पहले की अपेक्षा एक तरह से अमूल-चूल परिवर्तन हो जाएगा।


मुगल कैनाल पार्ट 2
बदलाव में नहीं खर्चना पड़ेगा ज्यादा पैसा
जिस तरह से मुगल कैनाल फेज-2 व 3 मार्केट में बदलाव किया गया है। पार्किंग, सड़कों जैसी मूलभूत जरूरत के अलावा सरकार अन्य कार्यों पर पैसा नहीं खर्च करेगी। अगर सरकार दुकानें, शोरूम व एससीओ खुद बनवाती और वह भी इंटरनेशनल डिजाइन में तो उसके निर्माण में एक तो खासा टाइम लगता, दूसरा निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के चांस भी रहते, लेकिन इस प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य में एक तो भ्रष्टाचार की गुंजाइश कम रहेगी। दूसरा मार्केट भी शीघ्रता से डेवलप हो सकेगी, क्योंकि प्लाॅट खरीदने वाले अपने व्यवसाय के लिए खुद ही लगन से निर्माण कार्य कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OkbONN