ज्यादा बैठकें होने से विधायकों को बोलने के लिए मिलेगा पहले से ज्यादा समय: सीएम - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 22 January 2020

ज्यादा बैठकें होने से विधायकों को बोलने के लिए मिलेगा पहले से ज्यादा समय: सीएम

चंडीगढ़.माननीयों की अपने इलाकों के मुद्दों पर सदन में बोलने का वक्त कम मिलने की अक्सर रहने वाली शिकायत अब दूर होगी। उन्हें पहले से ज्यादा वक्त मिलेगा। क्योंकि सरकार ने 14वीं विधानसभा में पांच साल में 100 से ज्यादा सीटिंग का लक्ष्य तय कर दिया है। 13वीं विधानसभा में 86 बैठकें हुई थी।

बैठकें बढ़ने से विधायकों को बोलने का पूरा मौका मिलेगा। बैठकों के नए लक्ष्य का खुलासा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां बजट सत्र ही 25 से 28 दिन का होता है।


ऐसे में हरियाणा विधानसभा में बैठकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। विधायकों को भी पूरी तैयारी के साथ आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उन पुरानी योजनाओं को भी बंद करने या दूसरी में मर्ज करने की घोषणा की, जिनकी जैसी अन्य योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि कई योजनाएं 25-30 सालों से चल रही है और उनका कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि उनसे मिलती-जुलती दूसरी योजनाएं नई भी आ गई हैं।

इन योजनाओं में बजट का भी प्रावधान होता है। इसलिए पुरानी योजनाओं के मद के पैसे दूसरी योजनाओं में इस्तेमाल किया जाएगा। इधर, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि इस कार्यक्रम से नए विधायकों को काफी सीखने को मिला है। उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए। साथ ही कर्त्तव्य भी ध्यान में जरूर रखें। उन्होंने कहा कि हम पक्ष-विपक्ष भले ही रहें लेकिन देश के लिए हमेशा एकजुट हैं।


बजट से पहले विधायकों के साथ होगी चर्चा, अच्छे सुझाव किए जाएंगे बजट में शामिल : प्रदेश में अब बजट पेश होने से पहले विधानसभा में प्री-बजट चर्चा होगी। जिसमें विधायकों से सुझाव लिए जाएंगे। तीन दिन चलने वाली इस चर्चा में आने वाले सकारात्मक सुझावों को सरकार बजट में शामिल करेगी। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। सरकार के इस फैसले की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी प्रशंसा की है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधायक भी पूर्व में पेश किए गए बजटों का अध्ययन करें और सुझाव दें। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही वित्त मंत्रालय है और वे विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ छह बैठकें कर चुके हैं। इस वक्त सरकार बजट की पूरी तैयारी कर रही है। अब जल्द ही मंत्रियों और अधिकारियों से भी बजट को लेकर मंथन किया जाएगा।

हिप्पा देगी साल में एक बार विधायकों काे प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में लोकसभा की ट्रेनिंग संस्था प्राइड का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश भी ऐसी ही हिप्पा संस्था है। कोशिश की जाएगी कि विधायकों को भी हर साल कम से कम एक बार इस संस्था से प्रशिक्षण दिलवाया जाए। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि कमेटियों को भी हर मुद्दे पर गहन मंथन करना चाहिए। विधायकों को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा करनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GhWs82

ADD











Pages