
एक आवाज सामाजिक संगठन से प्रवीन हंस, डाॅ. भीम राव अम्बेडकर युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजय चौहान, गौरव वशिष्ठ, प्रवीण टिहाल, ममता रानी, मनजीत कुमारी, प्रियंका रानी, सीमा रानी, सोनिया ने बताया कि 1994 से लेकर 2013 तक बलियाली से भिवानी तथा बलियाली से बवानीखेड़ा होते हुए हांसी के लिए हर घंटे के लिए चक्कर लगते थे। परन्तु ऐसी स्थिति हो गई है कि बवानीखेड़ा केे लिए एक भी बस नहीं जाती है। हर रोज 20 रुपये खर्च करने के अलावा परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस बात को लेकर छात्राओं सहित ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार अशोक कुमार के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंप बलियाली से बवानीखेडा, बलियाली से भिवानी प्रति घंटे के अंतराल से बसें लगाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष के बलियाली में बसों की भारी कमी को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपते प्रवीण हंस, संजय चौहान, गौरव वशिष्ठ, प्रवीण टिहाल, ममता, सोनिया व अन्य।
साढ़े छह साल बाद भी ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि नंदराम धानिया के बनने से गंाव बलियाली सहित रामूपुरा, सुई केे ग्रामीणों को उम्मीद बंधी थी कि अब गांव बलियाली के रूट पर 20 साल पहले की तरह पहले वाली सर्विस हो जाएगी, परन्तु ऐसा नहीं हो पाया। इसके चलते साढ़े छह साल बाद भी ग्रामीण परेशान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RlbNL2