पिस्टल दिलाने के लिए पिता ने बेची जमीन, वार्डन की नौकरी की; खेलो इंडिया में पानीपत की अंजलि ने लगाया सोने पर निशाना - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 16 January 2020

पिस्टल दिलाने के लिए पिता ने बेची जमीन, वार्डन की नौकरी की; खेलो इंडिया में पानीपत की अंजलि ने लगाया सोने पर निशाना

पानीपत (सुभाष राय).बराना गांव की अंजलि चौधरी ने 15 जनवरी को गुवाहाटी में खेलो इंडिया में 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता है। गुरुवार को पिता महावीर सिंह व मां सुमन ने गांव के लोगों के साथ बेटी का 18वां जन्मदिन मनाया। 5 साल के संघर्ष के बाद बेटी इस मुकाम पर पहुंची है।

इसमें बेटी का तो संघर्ष है ही, पिता और मां ने भी बेटी के लिए जो साहस दिखाया, वह उन सभी मां-बाप के लिए प्रेरणा साबित हो सकती है, जो बेटियों का सपोर्ट करने से हिचकिचाते हैं। अंजलि अपने माता-पिता की बड़ी बेटी है। उससे छोटी बहन प्रीति 10वीं और भाई शिवम 5वीं में पढ़ता है।

जब लोगों ने ताने दिए तो तड़के बेटी के साथ दौड़ लगाने लगी मां

अंजलि 2015 में करनाल के स्कूल में 9वीं में पढ़ती थी, तब वह गोला फेंक प्रतियोगिता में नंबर-1 आई थी। फिर स्कूल में अंजलि 1500 रुपए महीने पर शूटिंग सीखने लगी। उसने पहले जिला फिर स्टेट लेवल पर मेडल जीते। तब वह कोच की पिस्टल से ही प्रैक्टिस करती थी। कोच ने अंजलि को रोजाना दौड़ने के लिए कहा, लेकिन हादसे के कारण मैं दौड़ नहीं पाता था।

इसलिए, तड़के 4 बजे ही मैं बाइक लेकर पीछे-पीछे जाता, अंजलि आगे-आगे। लेकिन कई बार उसे अकेले दौड़ लगानी पड़ती थी। तब लोग टोकने लगे। ऐसे में उसकी मां सुमन अंजलि के साथ तड़के 4 बजे दौड़ने लगीं। फिर तय हुआ कि फरवरी 2017 में पिस्टल खरीदनी है। पैसे के लिए मैं दिसंबर 2016 में बेटी के स्कूल में ही हॉस्टल वार्डन की नौकरी करने लगा।

15 हजार रुपए हर माह आने लगे तो सहारा मिला। लेकिन पैसे पूरे नहीं जुटे तो कुटानी रोड पर 150 वर्ग गज का एक प्लॉट था, जिसे 2.50 लाख में बेच दिया। फिर, 2017 में अंजलि कहने लगी 25 मीटर में भाग लूंगी। चूंकि, इसकी व्यवस्था दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित कर्णी शूटिंग रेंज में है।

इसलिए गांव में एक प्लॉट बेचा और नौकरी छोड़कर बेटी के साथ दिल्ली पहुंच गया। एक आश्रम में मुफ्त में कमरा मिल गया। 1.5 किलोमीटर दूर मानव रचना विश्वविद्यालय में 120 रुपए रोजाना पर खाने का इंतजाम हो गया। अगस्त 2018 में अंजलि ने खेलो इंडिया में 10 मीटर में सिल्वर जीतकर अच्छे संकेत दे दिए थे। -जैसा कि पिता महावीर सिंह ने बताया

खेलो इंडिया: महाराष्ट्र के 34 तो हरियाणा के 28 गोल्ड

गुवाहाटी.डिफेंडिंग चैंपियन महाराष्ट्र खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 128 मेेडल के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। उसने 34 गोल्ड, 37 सिल्वर, 57 ब्रॉन्ज जीते हैं। हरियाणा 28 गोल्ड सहित 89 मेडल लेकर दूसरे और दिल्ली 20 गोल्ड सहित 56 मेडल लेकर तीसरे नंबर पर है।

महाराष्ट्र ने गुरुवार को 4 गोल्ड वेटलिफ्टिंग में जीते। इस बीच हरियाणा के 13 साल के शिवा नरवाल ने अंडर-17 बॉयज 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड नाम किया। ग्रीको-रोमन रेसलिंग में हरियाणा और महाराष्ट्र ने एक-एक गोल्ड जीते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंजलि चौधरी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ual27H

ADD











Pages