
चंडीगढ़ (मनोज कुमार).प्रदेश के शहरवासियों की अब सिलेंडर बुक कराने से लेकर घर में गैस खत्म होने की चिंता दूर हो जाएगी। क्योंकि अब गैस, रसोई में रखे चूल्हे तक पहुंचेगी। हरियाणा के शहरों में 12 लाख 64 हजार से ज्यादा पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन दिए जाएंगे।
15 शहरों के लिए सरकार का अडानी, गुजरात गैस लिमिटेड, एचसीजी, एचपीसी, आईजीएल, आईओएजीपीएल जैसे गैस कंपनियों से करार हो चुका है। बाकि शहरों के लिए प्रक्रिया चल रही है। घरों तक गैस पहुंचाने के लिए प्रदेश में 13 हजार किलोमीटर से लंबी गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिसका काम शुरू कर दिया गया है।
समय-समय पर गैस कंपनियों की उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी हो रही है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से घरों तक पीएनजी कनेक्शन देने के लिए देश के 400 शहरों का चयन किया गया, जिनमें हरियाणा के सभी बड़े शहर भी शामिल हैं।
यह गैस कनेक्शन पूरे करने के लिए आठ साल का वक्त दिया गया है। प्रदेश में कंपनियों को सालाना फेज वाइज कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। कंपनियों ने अब तक फरीदाबाद, नूंह-पलवल, सोनीपत, अंबाला, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, करनाल और पानीपत में कुछ जगह कनेक्शन भी जारी किए हैं।
5 हजार रु. में लगेगा घरेलू कनेक्शन
गैस कनेक्शन के लिए घरेलू उपभोक्ताओं से करीब 5 हजार रुपए लिए जाएंगे। जबकि होटल, इंडस्ट्री आदि तक भी पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए ज्यादा चार्ज होगा। घरों में गैस खपत को लेकर मीटर भी लगाए जाएंगे। जिसके अनुसार लोगों से कंपनियां पैसा वसूलेंगी। लोगों को भी यह पता रहेगा कि उन्होंने कितनी गैस खपत की है।
एलपीजी की बजाए पीएनजी में है कम जोखिम
एलपीजी की बजाए पीएनजी में आग लगने का जोखिम कम रहेगा। क्योंकि एलपीजी हवा से भारी होने पर वह लीक होने पर इकट्ठा हो जाती है। जबकि पीएनजी हवा से हल्की होने पर वह ऊपर होकर उड़ जाती है। ऐसे में आगजनी की घटनाएं काफी कम होंगी।
कंपनियों से हो चुके हैं एग्रीमेंट: पीके दास
कुछ शहरों में दिए हैं कनेक्शन : बंसल
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FWg2Gv