बीएसएनएल में आज खुलेगा 1.38 करोड़ का टेंडर, लैंडलाइन-ब्राॅडबैंड के नए कनेक्शन देने की जिम्मेदारी निजी कंपनी को, खराब सर्विस पर रद्द होगा टेंडर - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 10 February 2020

बीएसएनएल में आज खुलेगा 1.38 करोड़ का टेंडर, लैंडलाइन-ब्राॅडबैंड के नए कनेक्शन देने की जिम्मेदारी निजी कंपनी को, खराब सर्विस पर रद्द होगा टेंडर


भारत संचार निगम (बीएसएनल) ने खुद काे खराब आर्थिक हालात से बाहर निकालने के लिए आउटसोर्स (दूसरी कंपनियों से काम लेना) की ओर कदम बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में 15 जनवरी को बीएसएनएल ने 1 करोड़ 38 लाख रुपए का पहला टेंडर निकाला था, जिसमें ब्राडबैंड, लैंडलाइन और लीज सर्किट के रखरखाव व उसके सुचारू रूप से संचालन की जिम्मेदारी निजी हाथों को सौंपी जाएगी। इस टेंडर के दायरे में अम्बाला और यमुनानगर के बीएसएनएल कस्टमर आते हैं जिसमें बिना ब्राडबैंड के लैंडलाइन करीब 9728, ब्राडबैंड के साथ करीब 5822 और लीज सर्किट के 382 कस्टमर शामिल हैं।

गौरतलब है कि इसमें अर्बन क्षेत्र को कवर किया गया है जिसमें अम्बाला सिटी व कैंट और यमुनानगर (अर्बन) शामिल हैं। ग्राहकों को उचित सर्विस न देने पर बीएसएनएल ने आउटसोर्सिंग कंपनी पर पेनल्टी के साथ-साथ टेंडर रद्द करने का भी प्रावधान रखा है। आगामी 15 दिनों के भीतर ही दो और टेंडर निकाले जाने हैं। उल्लेखनीय है कि अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए बीएसएनल ने देश भर के अपने करीब 80 हजार कर्मचारियों को वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) के तहत रिटायरमेंट दी थी। इसमें अकेले अम्बाला एसएसए में 332 कर्मचारियों ने वीआरएस ली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HSPSB

ADD











Pages