मंडी में सब्जी बेचने आए बाप-बेटे से कार सवार 3 युवकों ने छीना कैश, पिता के पैर में 3 गोलियां मारकर फरार - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 24 February 2020

मंडी में सब्जी बेचने आए बाप-बेटे से कार सवार 3 युवकों ने छीना कैश, पिता के पैर में 3 गोलियां मारकर फरार


पटियाला के सन्नौर से कैंटर में सब्जी लेकर आए पिता-पुत्र पर कार में आए तीन बदमाशों ने फायरिंग की और कैश छीनकर ले गए। घटना देवीनगर के पास स्थित नई सब्जी मंडी में सोमवार रात 10:30 बजे हुई। पिता जरनैल उर्फ काला के पैर में तीन गोलियां लगी हैं। उन्हें सिटी सिविल से प्राथमिक उपचार के बाद देर रात पीजीआई रेफर कर दिया है।

सन्नौर निवासी नवजोत ने बताया कि वह और उसके पिता जरनैल सब्जी लेकर नई सब्जी मंडी आए थे। रात को वापसी में जैसे ही सब्जी मंडी के गेट नंबर 2 पर पहुंचे तो एक कार से तीन लोग उतरे और उन्हें रोक लिया। इनमें से दो लोगों के हाथ में गन और एक के हाथ में रॉड थी। उन्होंने गन दिखाते हुए हमसे पूछा कि तुम लोगों के पास कितना कैश है। जैसे ही हमने बताया कि लगभग 20-25 हजार रुपए हैं तो उन्होंने हमसे पैसे छीन लिए। इसके बाद एक बदमाश ने पिता जरनैल की लेफ्ट टांग में दो और राइट टांग में एक गोली मारी और पंजाब की ओर कार लेकर फरार हो गए।

पीसीआर-3 घायल को सिटी सिविल अस्पताल लेकर आई। सूचना पाकर सीआईए-टू प्रभारी अमन, सीआईएवन से केवल सिंह, सिटी एसएचओ रामकुमार समेत पुलिस टीम पहुंची और बयान लिए। प्राथमिक उपचार के बाद जरनैल को पीजीआई रेफर कर दिया है। पुलिस की टीम टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल में जुट गई है।

नई सब्जी मंडी के पास रात 10:30 बजे वारदात, सन्नौर निवासी जरनैल को पीजीआई रेफर किया

लेटनाइट : 12 बजे तक अपडेट**

अम्बाला सिटी | गोली लगने से घायल हुए जरनैल सिंह को पीजीआई रेफर करते चिकित्सक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news 3 youth riding car from father son who came to sell vegetables in mandi snatched cash absconded with 3 bullets in father39s leg


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2v3SKgj

ADD











Pages