काेर्ट के आदेशों पर निगम कमिश्नर व ईओ की गाड़ी को किया अटैच, केस में सुनवाई आज - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 24 February 2020

काेर्ट के आदेशों पर निगम कमिश्नर व ईओ की गाड़ी को किया अटैच, केस में सुनवाई आज


कमिशनर की गाड़ी।

अम्बाला सिटी | सिटी में सफाई की बदहाली के मुद्दे पर सीजेएम कोर्ट ने सोमवार को निगम कमिश्नर व ईओ की गाड़ियों को अटैच कर लिया। निगम में कोर्ट की तरफ से गए बेलिफ ने निगम में पहुंचकर गाड़ियों की दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की। अब नगर निगम के अधिवक्ता इस मामले में मंगलवार को कोर्ट में होने वाली सुनवाई में अपनी दलीलें रखेंगे। इससे पहले 19 फरवरी को सीजेएम अंबरदीप सिंह की कोर्ट ने इस मामले में वकीलों की तरफ से दायर एक्जीक्यूशन याचिका पर सुनवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को अटैच करने के आदेश सुनाए थे। कोर्ट की तरफ से तैनात की लोकल कमिश्नर एवं अधिवक्ता पूनम रानी व याचिकाकर्ता वकीलों ने शहर में सफाई की हालात को बद से बदतर बताया था।

इससे पहले याचिका कर्ता अधिवक्ता विजय धीमान, राजेश शर्मा समेत बार एसोसिएशन के प्रधान रोहित जैन व वकील नरेंद्र सिंह, खुशी राम, जबर चौधरी, सुधीर सहगल, आईएस गिल ने कोर्ट को बताया था कि निगम के असिस्टेंट कमिश्नर ने 13 फरवरी को अंडरटेकिंग देते हुए कोर्ट के आदेशों की अनुपालना का भरोसा दिया था।

कोर्ट ने निगम के अफसरों की गाड़ियां अटैच कर ली हैं लेकिन अभी भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। कोर्ट की तरफ से नियुक्त लोकल कमिश्नर ने सेक्टर-9 में दौरा कर वहां की फोटो ली। वहीं, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रोहित जैन ने मॉडल टाउन में विभिन्न स्थानों पर फैली गंदगी की तस्वीरें ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news court commissioner and eo39s car attached on court orders hearing in the case today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PBIJht

ADD











Pages