अम्बाला | इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर डाॅ. ओपी सिंगला परिवार से 4 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में कैंट सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों झज्जर में गांधी चौक माडोठी बाजार बहादुरगढ़ निवासी राहुल और दिल्ली में पश्चिम विहार निवासी कपिल नारंग उर्फ हैप्पी को पकड़ा है। सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों आरोपियों को पुलिस ने 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
कैंट के निकलसन रोड पर पंजाबी बाग में सिंगला आहता निवासी डाॅ. ओपी सिंगला ने धोखाधड़ी का मामला 4 फरवरी को कैंट सदर थाने में दर्ज कराया था। उन्होंने शिकायत दी थी कि इंश्योरेंस के नाम पर 9 आरोपियों ने उससे 4 करोड़ की धोखाधड़ी की है। डाॅ. सिंगला ने बताया था कि 5 वर्ष पहले अपने उसने और परिवार के सदस्यों ने इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी। अप्रैल 2014 में नित्यनाथन नामक व्यक्ति ने खुद को इंश्योरेंस कर्मी बताकर पहले खरीदी हुई इंश्योरेंस पॉलिसी को नई पॉलिसी में निवेश करने पर दो गुना ज्यादा रिटर्न देने का लालच दिया था। इसी झांसे में वह फंस गए। डॉक्टर ने न सिर्फ अपनी बल्कि अपने पूरे परिवार की पॉलिसी को नई पॉलिसी में कनवर्ट कर दिया था। चार साल तक प्रीमियम जमा करवाया। प्रीमियम पूरी हुआ तो रकम बड़ी होने की बात कहकर उसका केस कंपनी मुख्यालय भेजने की बात कहीं गई। आरोपियों ने पिछले एक साल के दौरान फाइल क्लियर करने के नाम पर लाखों रुपए शुल्क और टैक्स जमा करने के नाम पर 4 करोड़ से अधिक रकम ऐंठ ली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38WJf13