रेवाड़ी | शहर के बावल रोड स्थित चांदपुर की ढाणी निवासी मकान मालिक को बिजली बिल भरने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव बहाला कलां निवासी रवि के रूप में हुई है। रवि पर बैंक संबंधी जानकारी व पासवर्ड लेकर खाते से 90 हजार रुपए निकालने का आरोप है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को कुछ दिन पहले दी शिकायत में चांदपुर की ढाणी निवासी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी रवि उसके मकान में किराएदार रहता था। करीब तीन माह पूर्व उन्होंने रवि से बिजली का बिल भरने के लिए कहा था। रवि ने बताया था कि मोबाइल से ही बिल भरा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने बिल जमा करने के लिए अपना मोबाइल रवि को दे दिया तथा पासवर्ड व अन्य जानकारी भी बता दी। उस समय रवि ने बिजली का बिल जमा कर दिया। परंतु उनके खाते से 90 हजार रुपए भी निकाल लिए।
रुपए मांगे तो कमरा खाली कर चला गया : विजय कुमार को पैसे निकलने का पता लगने पर उन्होंने एटीएम कार्ड बंद करा दिए। उन्होंने रवि द्वारा पैसे निकालने पर पुलिस को शिकायत करने के लिए कहा, तो रवि ने उन्हें पैसे वापस करने का आश्वासन दिया था, परंतु अब तक भी उसके पैसे वापस नहीं दिए। आरोपी करीब 15 दिन पहले कमरा खाली कर चला गया था। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने विजय की शिकायत पर आरोपी रवि पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39wtQEB