शिक्षित स्तर को दर्शाता है डिग्री लेते समय पहनने वाला परिधान: रोहिल्ला - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 8 February 2020

शिक्षित स्तर को दर्शाता है डिग्री लेते समय पहनने वाला परिधान: रोहिल्ला


राजकीय महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय हिसार के प्रिंसिपल प्रताप सिंह रोहिल्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। रोहिल्ला ने कहा कि समय के साथ-साथ शिक्षा का स्वरूप भी बदल रहा है। डिग्री देते व लेते समय विशेष परिधान को पहना जाता है, जो आपके शिक्षित स्तर को दर्शाता है। विद्यार्थियों को यह डिग्री लेकर आगे भविष्य में भी तरक्की करने के बाद महाविद्यालय व समाज की सेवा करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आपकी एक परीक्षा की तरह है और यह प्रथा पुराने समय में भी थी।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको अपनी इच्छा को जगाए रखना है, चेहरे पर हंसी सफलता पाने में एक सूत्र है। स्वामी विवेकानंद जैसे बनें, जिनका डंका विश्वस्तर पर गूंज रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य सविता मान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। महाविद्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनोद भयाना ने शिरकत की। वाइस प्रिंसिपल शामेंद्र बामल ने कार्यक्रम के समापन पर भयाना व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

राजकीय महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह डिग्री वितरित करते हिसार के प्रिंसिपल प्रताप सिंह रोहिल्ला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hansi News - haryana news wearing apparel while denoting degree rohilla


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37bvkm2

ADD











Pages