गेहूं भंडारण के लिए हांसी-बरवाला में ओपन पलिंथ के टेंडर आमंत्रित - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 8 February 2020

गेहूं भंडारण के लिए हांसी-बरवाला में ओपन पलिंथ के टेंडर आमंत्रित


हांसी | हैफेड ने वर्ष 2020-21 में रबी सीजन के दौरान गेहूं के भंडारण के लिए ओपन पलिंथ के टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई है।

हैफेड के जिला प्रबंधक एसएन भारद्वाज ने बताया कि अनाज के भंडारण के लिए केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा राज्य में 20 लाख मीट्रिक टन क्षमता के ओपन पलिंथ की आवश्यकता है। इसके लिए हैफेड विभाग को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है। हैफेड की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट हैफेड डॉट जीओवी डॉट इन तथा ई-खरीद पोर्टल एचटीटीपीएस एट दा रेट इटेंडर्स डॉट एचआरवाई डॉट एनआईसी डॉट इन पर 20 लाख मीट्रिक टन की ओपन पलिंथ के लिए 3 वर्ष की गारंटी पर आधारित टेंडर निकाले गए थे। उन्होंने बताया कि बरवाला तथा हांसी में 75-75 हजार मीट्रिक टन के पलिंथ के टैंडर मांगे गए थे जिसकी अंतिम तिथि 6 फरवरी थी। अब मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ओपन पलिंथ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 10 फरवरी सायं 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए योग्यता, आवश्यक कागजात जमा कराने तथा स्कीम की पूरी जानकारी एवं शर्तें हैफेड विभाग के पोर्टल पर दी गई हैं। भाग लेने की इच्छुक पार्टियां अपनी निविदाएं निर्धारित ईएमडी के साथ 10 फरवरी शाम 5 बजे तक ऑनलाइन जमा करवा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UC9Qw7

ADD











Pages