
सरकार द्वारा भले ही पीडब्ल्यूडी के माध्यम से ग्रामीण अंचल के लोगों को घर के नजदीक ही मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लाखों रुपए खर्च कर नगूरां में पीएचसी की बिल्डिंग का निर्माण करा दिया हो, लेकिन पीएचसी की बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी इसमें कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी धर्मशाला के एक कमरे में बैठकर उपचार कर रहे हैं। इसमें कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार इसमें बिजली कनेक्शन न होने के कारण बिजली व्यवस्था के बिना इसमें शिफ्ट नहीं की जा सकी है। कारण चाहे जो भी सरकार द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सीएचसी की बिल्डिंग निर्माण के पांच माह बाद भी बिना कर्मचारियों के वीरान पड़ी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा नगूरां में श्रीकृष्ण गोशाला के समीप दालमवाला लिंक मार्ग पर गांव के नजदीक बेशक पीएचसी का निर्माण करा दिया होए लेकिन निर्माण के पांच माह बाद भी स्वास्थ्य कर्मचारी इसकी बजाय अन्य जगह उप स्वास्थ्य केंद्र चला रहे है। कर्मचारियों द्वारा पीएचसी की बिल्डिंग में शिफट न होने के कारण इसकी बिल्डिंग बिना रख-रखाव के ख्रराब होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अनुसार बिजली निगम द्वारा कनेक्शन के रुपए जमा कराने के बाद भी इसमें बिजली कनेक्शन नहीं लगाया गया है। बिना बिजली कनेक्शन के इस बिल्डिंग में सीएचसी में कार्यरत कर्मचारी बैठकर उपचार करने से कतरा रहे है। कर्मचारियों के अनुसार बिजली मीटर लगाने के लिए अलग से कमरा बनाया जा रहा है। शुक्रवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण शनिवार को बिजली निगम नगूरां के एसडीओ से मिलकर पीएचसी में बनाए गए कमरे में मीटर लगवाने की शिकायत की जाएगी।
मामले की नहीं कोई जानकारी : सिविल सर्जन


-डॉ. जयभगवान जाटान, सिविल सर्जन जींद
अलेवा. नगूरां धर्मशाला में चलाई जा रही पीएचसी के कमरे के बाहर लगा स्वास्थ्य विभाग का बैनर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38WonXv