हैंडबाल में हिसार की महिलाएं और भिवानी के पुरुष चैंपियन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 12 February 2020

हैंडबाल में हिसार की महिलाएं और भिवानी के पुरुष चैंपियन


भीम स्टेडियम में बुधवार को पांचवी गौतम मैमोरियल हरियाणा स्टेट हैंडबाल मैन व वुमन टूर्नामेंट के कड़े मुकाबले रहे।

बुधवार को तीसरे दिन समापन समारोह में पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ व विधायक बिशंभर वाल्मीकि ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मुकाबले में विभिन्न जिलों से पहुंची महिला खिलाड़ियों व पुरूष खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि खेल मन से हारना नहीं सिखाता। जिंदगी और खेल का यही पाठ है। इसलिए इन दोनों पड़ाव पर व्यक्ति को मन से नहीं हारना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओलंपिक का सीना हरियाणा के मैडल से सजता है इसलिए ऐसा खेलों की हर कोई तुम्हें एयरपोर्ट स्वागत कर लेने पहुंचे। जो भी खिलाड़ियों व खेल प्रशिक्षकों की मांग हैं उन्हें जल्द पूरा करवाया जाएगा। हैंडबाल कोच हरिस्वरूप ने मंत्री के समक्ष भीम स्टेडियम में इंडोर जैसी अनेक सुविधाओं के लिए मांग की, जिस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वे इस बात को सीएम के समक्ष रखेंगे।

ये रहे खेल परिणाम...


फाइनल मुकाबले में पुरुष टीम में भिवानी ने झज्जर को 33 के मुकाबले 34 अंकों से हराया। तीसरे स्थान पर जींद की टीम रही। महिलाओं की टीम में हिसार ने दादरी को 16 के मुकाबले 19 अंकों से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर जींद की टीम रही। इस अवसर पर पुरुषों में बेस्ट प्लेयर झज्जर के नरेश कुमार रहे। बेस्ट गोलकीपर सिरसा के नैनो रहे। महिलाओं की टीम में बेस्ट प्लेयर हिसार की गौरव रही और बेस्ट गोलकीपर दादरी की ममता रही। सभी को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhiwani News - haryana news hissar39s women and bhiwani39s male champions in handball


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ohVsg

ADD











Pages