योद्धाओं के साहस के दम पर जंग लड़ी जाती है, दुश्मन जान गया कि हमारी वायुसेना घर में घुसकर मार सकती है: एयर चीफ मार्शल - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 25 February 2020

योद्धाओं के साहस के दम पर जंग लड़ी जाती है, दुश्मन जान गया कि हमारी वायुसेना घर में घुसकर मार सकती है: एयर चीफ मार्शल

बालाकोट एयर स्ट्राइक को आज पूरा एक साल हो गया। इस मौके पर देश के वर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिय और तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने दैनिक भास्कर से बात की...

आरकेएस भदौरिया, एयर चीफ मार्शल
बालाकोट एयर स्ट्राइक का 26 फरवरी को एक साल पूरा हाे रहा है। मेरा मानना है- ‘जंग जरूरत के समय वर्दीधारी योद्धाओं के सामूहिक साहस और प्रयासों के दम पर लड़ी जाती है। बालाकोट एयर स्ट्राइक सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ भारत की सामरिक कार्रवाई में महत्वपूर्ण बदलाव दिखाता है। इस कार्रवाई ने पारंपरिक जंग से अलग हालात में एयर पावर के इस्तेमाल की रणनीति बदल दी है। हमने दुश्मन को स्पष्ट संदेश दिया कि कोई भी नापाक हरकत करने पर वायुसेना घर में घुसकर मार सकती है। हम हर तरह की जंग के लिए तैयार हैं।’ हम विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ कारगर कार्रवाई करने और जंग से लेकर आतंकवाद जैसी कम स्तर की लड़ाइयों से निपटने के लिए भी पूरी तरह सक्षम हंै। अगले दो दशकों में हमारी वायुसेना ऐसे अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित हो जाएगी, जिससे हमारी दुनिया में अलग पहचान बनेगी।

इसमें लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट-एलसीए एमके-2, एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट-एम्का, एडवांस्ड सेंसर टेक्नोलॉजी, स्मार्ट विंगमैन कॉन्सैप्ट, बहुउद्देश्यी ड्रोन, हाइपर सोनिक यानों और डायरेक्टेड एनर्जी वेपंस शामिल हैं। डिफेंस मैनुफेक्चरिंग और प्रोडक्शन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के मिशन के लिए भी वायुसेना पूरी तरह से तैयार है।

असली जंग जैसे हालात में राेज प्रैक्टिस करते हैं वायुसेना के लड़ाकू पायलट :बीएस धनोआ, तत्कालीन वायुसेनाध्यक्ष
‘बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी एफ-16 विमान को गिराने वाले जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज देश के सशस्त्र बलाें की मजबूती का चेहरा बन गए हैं। चयन और प्रशिक्षण, इन दो आधार पर ही पायलट तैयार होते हैं। किसी भी पायलट काे ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार घाेषित करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह हर तरह के मिशन के लिए सक्षम है या नहीं। काॅम्बैट मिशन में जाे हालात पैदा हाेने की आशंका रहती है, उन सभी हालात से गुजारकर पायलट की प्रतिक्रियाओंका आकलन किया जाता है। शुरू में उन्हें दिन के मिशन का प्रशिक्षण दिया जाता है।

उसके बाद चांदनी रात, फिर अंधेरी रात और सबसे आखिरी में सूर्याेदय और सूर्यास्त के वक्त मिशनाें के लिए प्रशिक्षण देते हैं। पूरी तरह ऑपरेशनल घाेषित हाेने के बाद पायलट काे किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना हाेता है। पायलटाें के राेजाना उड़ान अभ्यास में असली युद्धक प्रशिक्षण शामिल हाेता है। इसमें इजेक्शन काे छाेड़ बाकी सभी हालात का अभ्यास किया जाता है। पायलटाें काे जंगल और बर्फ में गिरने के बाद जिंदा रहने और दुश्मन की कैद से बचकर निकलना भी सिखाया जाता है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरकेएस भदौरिया, एयर चीफ मार्शल और बीएस धनोआ, पूर्व एयर चीफ मार्शल ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w3auIE

ADD











Pages