
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबंद्ध सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन आॅफ इंडिया) की जिला कार्यकारिणी की आवश्यक मीटिंग शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी साहा के कार्यालय में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान बृजमोहन ने की व संचालन जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने किया। स्कूल बंद करने के विरोध में 14 से 29 फरवरी तक प्रदर्शन किए जाएंगे।
संघ के नेताओं ने कहा कि 15 मार्च को शिक्षा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में मास डेपुटेशन, 19 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर ज्वाइंट फार्म फॉर मूवमेंट आन एजुकेशन के अंतर्गत राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करने पर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। जिला प्रैस सचिव लाभ सिंह व वित्त सचिव सतनाम सिंह ने बताया कि जिला अम्बाला में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और अनुभाग अधिकारी के पद खाली होने के कारण अध्यापकों के सभी प्रकार के प्रशासनिक काम अटके पड़े हैं।
जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने बताया कि वर्ष 2019-2020 सत्र की अध्यापकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट अभी तक उच्चाधिकारियों द्वारा नहीं लिखी गई। जोकि उच्चाधिकारियों की बहुत बड़ी चूक है और खंड साहा के जेई द्वारा अध्यापकों के साथ लगातार किए जा रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ कड़ा नोटिस लिया। जिला प्रधान बृजमोहन ने बताया की इन राष्ट्रीय, राजकीय और स्थानीय मुद्दों को लेकर 19 फरवरी को खंड साहा, 24 फरवरी को खंड शिक्षा अधिकारी बराड़ा एवं 26 फरवरी को खंड शहजादपुर व नारायणगढ़ में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपें जाएंगे। मीटिंग में जन शिक्षा अधिकार मंच के जिला संयोजक कुलदीप चौहान, खंड बराड़ा प्रधान मुकेश घारू सचिव नीरज कुमार, खंड साहा प्रधान ओम प्रकाश, सचिव सज्जन कुमार, खंड अम्बाला प्रधान, हरीश अरोड़ा, बिट्टू शाहपुरी और नारायणगढ़ सचिव जसमत सैनी व गुरचरण सिंह शामिल हुए।
साहा में बैठक करते हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्य।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vCM0FL