नशे में धुत कार सवार चार पुलिसकर्मियों ने गुरुवार देर रात ओल्ड फरीदाबाद के अग्रसेन चौक के पास बाइक को टक्कर मार दी। इससे दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। हंगामा कर एक पुलिसकर्मी को पकड़कर ओल्ड थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि तीन पुलिसकर्मी अपना मुंह छिपाकर भाग गए। मौके पर पहुंचे ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मी की कार को जब्त कर थाने ले गए। बताया जाता है कार करनाल जिले के बिजेंदर सिंह के नाम पंजीकृत है। कार के अंदर शराब की बोतलें, प्लास्टिक के गिलास और पुलिस की वर्दी मिली है। ओल्ड फरीदाबाद के बस्तापाड़ा मोहल्ला निवासी दो युवक बाइक से गुरुवार रात करीब सवा दस बजे दिल्ली से अपने घर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह अग्रसेन चौक के पास पहुंचे लापरवाही से कार चालक सामने पहुंचा और बुलेट को सीधे टक्कर मार दिया। इससे दोनों युवक गिर गए। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में चार पुलिसकर्मी थे। एक सिविल ड्रेस बाकी वर्दी में थे। मौके पर भीड़ जमा होते ही तीनों वर्दी वाले पुलिसकर्मी मुंह छिपाते हुए भाग गए। जबकि एक को लोगों ने पकड़ कर ओल्ड थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
एसएमओ सहित 3 अस्पताल से शराब के नशे में गिरफ्तार
पलवल| नागरिक अस्पताल हथीन में शराब पीने के मामले में गुरूवार की रात एसएमओ डॉ. मनीष गर्ग और उनके दो साथी डॉ. नूरदीन व इम्तियाज को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को गुरूवार को मेडिकल परीक्षण कराया गया। जहां से उनके खून के नमूना लेकर जांच के लिए भेजे गए है। एसडीएम ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, यानि एसएमओ शराब के नशे में था। हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि अस्पताल वे कई बार छापेमारी करने गए तो वहां डॉ. मनीष गर्ग अपनी ड्यूटी से नदारद मिले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37tAw4E