
प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने जारी किए आदेश
शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डाॅ. महावीर सिंह ने डाइट माेहड़ा प्रिंसिपल उमा शर्मा काे जिला शिक्षा अधिकारी अाैर जिला माैलिक शिक्षा अधिकारी का चार्ज भी साैंप दिया है। दाेनाें अधिकारियों की ट्रांसफर हाेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी व जिला माैलिक शिक्षा अधिकारी का पद खाली हाे गया था। इन दाेनाें पद पर काेई अधिकारी नहीं अाने से स्कूल अाैर टीचर्स से संबंधित कई कार्य लटक गए थे। अब सरकार ने उन्हें ही डीईअाे अाैर डीईईओ पद का चार्ज साैंप दिया है। एेसे में उनके पास डाइट माेहड़ा के साथ डीईअाे अाैर डीईईओ का चार्ज भी रहेगा। वह एक साथ तीन पद का कार्य देखेंगी।
दरअसल, पिछले सप्ताह में शिक्षा विभाग से डीईअाे उमा शर्मा का प्रिंसिपल डाइट माेहड़ा अाैर डीईईओ रमेश कुमार का पानीपत में ट्रांसफर हाे गया था। उनके बाद विभाग में काेई अधिकारी नहीं अाया। क्लास वन अधिकारी हाेने के कारण किसी अन्य अधिकारी काे भी चार्ज नहीं दिया गया। दैनिक भास्कर ने डीईअाे अाैर डीईईओ के पद खाली हाेने के कारण कार्य प्रभावित हाेने की खबर प्रकाशित की थी। वहीं, डाइट माेहड़ा प्रिंसिपल उमा शर्मा ने बताया कि उन्हें डीईअाे अाैर डीईईओ दाेनाें पद का चार्ज मिला है। अब वह ही तीनाें पद का कार्य देखेंगी।
अाॅफिसर अाॅफिसर वन लिंक अाॅफिसर टू लिंक
डीईओ डीईईओ प्रिंसिपल डाइट
डीईईओ डीईओ प्रिंसिपल डाइट
प्रिंसिपल डाइट डीईओ डीईईओ
चार्ज मिलने का प्राेसेस
अगर डीईओ का पद खाली है, ताे उनकी जगह डीईईओ काे चार्ज मिलता है। अगर जिला माैैलिक शिक्षा अधिकारी का भी पद खाली है ताे क्लास वन ऑॅफिसर हाेने के कारण प्रिंसिपल डाइट काे चार्ज मिलता है। एक अधिकारी का पद खाली हाेने पर दूसरे के पास चार्ज चला जाता है, अगर दूसरे नंबर के अाॅफिसर का भी पद खाली है ताे तीसरे के पास चला जाता है।
प्रिंसिपल उमा शर्मा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hs0JpX