जिस तरह घर में नई बहू अाने पर उसके नाज नखरे उठाने पड़ते हैं, उसी तरह कुछ नए बने विधायकों के विराेधाभासी बयानाें पर टीका टिप्पणी नहीं करेंगे। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कही। वह शनिवार काे सिरसा राेड स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकाराें से रूबरू थे। बराला से विधायक बलराज कुंडू, देवेंद्र बबली अाैर रामकुमार गाैतम द्वारा दिए गए तल्ख बयानाें से संबंधित प्रश्न किए जा रहे थे। बराला ने कहा कि जेजेपी अाैर अाजाद चुनकर अाए विधायक सरकार के सहयाेगी हैं। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा इन दिनाें एक्शन में अाने अाैर लापरवाह अधिकारियाें व कर्मचारियाें पर एक्शन लेने संबंधी सवाल पर बराला ने कहा कि वह अनुभवी अाैर समझदार नेता हैं। वह अच्छा काम कर रहे हैं। अशाेक तंवर के बयान पर जवाब देते हुए सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा किसी के प्रति द्वेष अाैर बदले की भावना से काम नहीं करती। यदि काेई गलत है ताे कानून अपना काम करेगा अाैर दाेषी हाेने पर उसे सजा मिलेगी। अशाेक तंवर ने बयान दिया कि भाजपा सरकार जानबूझ कर भूपेंद्र हुड्डा व अन्य अाराेपी कांग्रेसियाें काे बचाने में लगी है।
हुड्डा द्वारा भाजपा के प्रति दिए जा रहे विराेधी बयान पर बराला ने कहा कि कांग्रेस नेता बेराेजगार हाे गए हैं। उनके पास काेर्इ काम नहीं बचा ताे सरकार के खिलाफ बेवजह बयानबाजी कर समय बीता रहे हैं। संगठन चुनाव अाैर नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनने के सवाल पर बराला ने कहा कि वह ताे पार्टी के छाेटे से कार्यकर्ता हैं। पार्टी हार्इकमान जिसे भी जिम्मेदारी साैंपेंगी, उसके साथ पार्टी काे अागे बढ़ाएंगे। दूसरी बार सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मनाेहर लाल के एक बार भी हिसार न अाने पर बाेलते हुए बराला ने कहा कि सीएम जल्द ही पूरे प्रदेश का दाैरा करेंगे।
नए विधायकों के विराेधाभासी बयानाें पर बराला बाेले-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37xvKmV