कैरम स्पर्धा में आयुष शर्मा विजेता - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 15 February 2020

कैरम स्पर्धा में आयुष शर्मा विजेता


बीआरसीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय कैरम टूर्नामेंट का आयोजन खेल विभाग के तत्वावधान में किया गया, जिसमें 56 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए 5 राउंड खेले गए।

प्रतियोगिता में सिविल विभाग के द्वितीय वर्ष के आयुष शर्मा विजेता और सीएसई विभाग की द्वितीय वर्ष की ऋषिका राज उपविजेता रही। पहले राउंड में छात्रों के बीच 14 मैच हुए और छात्राओं के बीच 4 मैच हुए। संस्थान के निदेशक डॉ. एसके सिन्हा ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा एक सिक्के के दो पहलू हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी हिस्सा लेना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। इस अवसर पर प्रियजीत दास, डॉ. विवेक कुमार, अमित कुमार, आशीष, राम व विद्यार्थी मौजूद थे।

बीआरसीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में कैरम प्रतियोगिता में
खेलते खिलाड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bahal News - haryana news ayush sharma winner in carrom event


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UWIwca

ADD











Pages