गुरु रविदास जन्मोत्सव पर निकाला नगर कीर्तन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 10 February 2020

गुरु रविदास जन्मोत्सव पर निकाला नगर कीर्तन


बराड़ा | संत शिरोमणि जगतगुरु रविदास महाराज के 643वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन को यमुनानगर के प्रसिद्ध समाजसेवी वीरेंद्र गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाज सेवी वीरेंद्र गुप्ता ने लोगों को गुरु रविदास के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष केवल एक जाति के नहीं, बल्कि पूरी मानव जगत के लिए होते हैं। गुरु रविदास ने ऊंच नीच का भेदभाव समाप्त करके बेगमपुरा बसाने की बात कही है। इसलिए गुरुजी की बाणी को पढ़ने और उस पर अमल करने की जरूरत है। नगर कीर्तन में लाेगाें ने पालकी साहिब में माथा टेका। नन्ही बच्ची निकुंज ने मीराबाई और वंश ने संविधान लेकर झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर सुमेर सिंह नंबरदार, संजीव विज, सरपंच सतिंद्र पाल, जयप्रकाश, जयकुमार, राजकुमार, बलिंद्र सिंह, अजीत सिंह, सतप्रकाश, श्यामलाल, रामजीदास मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news city kirtan taken out on guru ravidas birth anniversary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UI3FGS

ADD











Pages