रिटायर्ड बिजली कर्मियों ने पंजाब की तर्ज पर पेंशन के लिए किया प्रदर्शन - OTA BREAKING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday 10 February 2020

रिटायर्ड बिजली कर्मियों ने पंजाब की तर्ज पर पेंशन के लिए किया प्रदर्शन


बिजली निगम कार्यालय में रिटायर्ड कर्मचारी कल्याण समिति ने वर्षों से की जा रही मांगों को लेकर प्रधान शमा सिंह अत्री की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सरकार से वार्ता के लिए बुलाने और उनको हल करने की अपील की गई। समिति की प्रमुख मांगाें में वर्ष 2016 से पहले रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को सरकार द्वारा स्वीकृत संशोधित पेंशन 10 जनवरी 2018 के पत्र अनुसार दी जाए। इसके अलावा कैशलेस मेडिकल कार्ड बनाकर वितरण करने, पंजाब की तर्ज पर पेंशन लागू करने के लिए, एसीपी का लाभ देने व अन्य राज्यों की भांति बिजली भत्ता समेत अन्य मांगें की शामिल हैं। प्रदर्शन में विजय शर्मा, शमशेर सिंह राणा, एसएस नेगी, गुरनाम सिंह, मोहन लाल, रोशन लाल दुप्पड़, जय भगवान शर्मा, पवन कुमार, राम दयाल, संत दयाल, राम पाल, सुंदर लाल मनोचा, गुलजार राम, राम बिहारी राज कुमार, रोनकी राम, महावीर उपस्थित थे।

बिजली निगम कार्यालय में नाेरबाजी करते रिटायर्ड कर्मचारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news retired electricity workers protest for pension on the lines of punjab


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OMj5pM

ADD











Pages